-गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा ने पीजी छात्रों को दिया गोल्ड -वीसी प्रो रासबिहारी प्रसाद सिंह ने इसे उपलब्धियों का वर्ष बताया PATNA: पटना यूनिवर्सिटी का शताब्दी वर्ष का दीक्षांत समारोह रविवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में हुआ। इसमें विवि ने अपने ब्क् टॉपर्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में पहली बार अभिभावकों को भी शामिल होने का मौका मिला। चीफ गेस्ट गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पीजी सत्र ख्0क्ब्-क्म् के विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस साल भी गोल्ड मेडल में छात्राओं का दबदबा रहा। ब्क् में से ख्म् गोल्ड मेडल ग‌र्ल्स के नाम रहा। पीयू वीसी ने बताया विजन पीयू के एग्जाम कंट्रोलर डॉ आरके मंडल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए करीब 900 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। शनिवार को रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को अंग वस्त्र और प्रवेश पत्र दिया गया। अध्यक्षता बिहार के गवर्नर सह कुलाधिपति सत्यपाल मलिक ने की। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पीयू वीसी प्रो। रासबिहारी प्रसाद सिंह ने शताब्दी वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ अगले शताब्दी के विजन को भी बताया। इन टॉपर्स को गोल्ड मेडल हिंदी में नम्रता कुमारी, अंग्रेजी में रोहिणी कुमारी, संस्कृत में आशुतोष कुमार, मैथिली में श्वेता कुमारी, बांग्ला में फिरदौस तहर अनवर, अरबी में शाहजाद, परशियन में मो। अबरारूल हक, उर्दू में शाहिद वासी को सम्मानित किया गया। दर्शनशास्त्र में पूजा, पत्रकारिता में पल्लवी पायल, इतिहास में साकेत कुमार रवि, राजनीति शास्त्र में हर्षिता प्रिया, होम साइ ंस में करुणा, एआइएच एंड ए में राहुल कुमार श्रीवास्तव और सोनी कुमारी, समाजशास्त्र में अभ्यानंद, अर्थशास्त्र में अदिति, मनोविज्ञान में शालिनी, भूगोल में वंदना सिंह, पीएम एंड आइआर में रेशम सिन्हा, रूरल स्टडीज में मयंक कुमार को गोल्ड मेडल दिए गए। सोशल वर्क में अंकिता अव्वल इसी सोशल वर्क में अंकिता कश्यप, संगीत में पल्लवी जोशी, वीमेंस स्टडीज में इमान, मास्टर इन लाईब्रेरी एंड इंफॉमेशन साइंस में ताबीश कमल, फिजिक्स में पूजा कुमारी, केमिस्ट्री में कुमारी दिप्ती, जूलॉजी में उपासना, बॉटनी में अभिषेक क मार, च्यूलॉजी में अंबिका कुमार, मैथेमैटिक्स में विंध्या वसिनीज् स्टैटिस्टिक में अनिक प्रियदर्शी, बॉयोकेमिस्ट्री भावना प्रिया, बॉयोटेक्नॉलोजी में आफरीन को गोल्ड मेडल मिले। पर्यावरण विज्ञान में श्वेता चंद्रा, हर्बल केमिस्ट्री में नाहिद फ तमा, एमसीए में नेहा, कॉमर्स में निशा कुमारी, एमबीए में रितिका सिंह, एमएड में राज कुमार तथा एलएलएम में सुमन कुमारी को गोल्ड मेडल मिले। काफी संख्या में स्टूडेंट मौजूद थे।

Posted By: Inextlive