फ्रांस के फ्रैं‍कोइस गिस्‍सी ने एक हाई-स्‍पीड साइकिल चलाकर दुनिया को अचंभित कर दिया है. गिस्‍सी की साइकिल ने सिर्फ 4.8 सेकेंड में 333 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्‍पीड को प्राप्‍त कर लिया. इस रिकॉर्ड के साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज साइकिल बन गई है.


सीट है नही लेकिन स्पीड सुपरफास्टफ्रांसीसी साइकिलिस्ट फ्रैंकोइस गिस्सी ने अपनी साइकिल पर सवारी करते हुए 333 किलोमीटर की हाईस्पीड को प्राप्त किया. गौरतलब है कि गिस्सी ने यह स्पीड सिर्फ 4.8 सेकेंड में प्राप्त करके विश्व में एक रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है. इससे पहले भी सबसे तेज साइकिल चलाने का रिकॉर्ड गिस्सी के नाम ही था. गिस्सी ने पिछले साल 285 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड प्राप्त करके विश्वरिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद अब गिस्सी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उल्लेखनीय है कि इस सुपरफास्ट साइकिल में सीट भी अवेलेबल नही है.साइकिलों के लिए विशेष लगाव


विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले फ्रैंकोइस गिस्सी ने अपने साइकिल प्रेम को जाहिर करते हुए कहा, "साइकिलों को लेकर मेरे दिल में एक विशेष लगाव है। मेरी उम्र जब और बढ़ जाएगी तब शायद मैं मोटरसाइकल के बारे में सोचूं." गौरतलब है कि गिस्सी इस समय अपनी अगले विश्व रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. इसके लिए वह एक ऐसे स्पॉंसर को खोज रहे हैं जो उन्हें अपने लिए 2 सेकेंड में 400 किलोमीटर प्रतिघंटे स्पीड वाली साइकिल बनाने में मदद कर सके. क्या खास है इस सुपर साइकिल में

अगर फ्रैंकोइस गिस्सी की सुपर साइकिल की तकनीकी पहलुओं पर गौर किया जाए तो यह काफी इंटरस्टिंग नजर आएगी. साइकिल निर्माता आर्नोल्ड नेराकर ने इस साइकिल को फास्ट स्पीड देने के लिए इसमें रॉकेट के तीन इंजन लगाए हैं. इसके साथ ही इन इंजनों में ईधन के रूप में हाइड्रोजन पराक्साइड को यूज किया गया है. गौरतलब है कि आर्नोल्ड नेराकर विश्वरिकॉर्ड धारी गिस्सी के दोस्त हैं. दोनों दोस्तों ने साइकिल की जांच के लिए इसे 503 हॉर्सपॉवर वाली फरारी एफ430 स्कूडिएरा के साथ रेस लगाई. इस रेस में साइकिल ने फरारी को काफी पीछे छोड़ दिया जिसे देखकर दोनों दोस्त चौंक गए.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra