DEHRADUN: रिटायर्ड ब्रिगेडियर से ठगी के आरोपित को डालनवाला पुलिस ने झारखंड के देवघर जिले से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस सैटरडे को देहरादून पहुंची. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 13 अप्रैल 2018 को रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोपाल कृष्ण निवासी 8ए नेमी रोड, डालनवाला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर एक शख्स ने 49,998 रुपये की शॉपिंग कर ली है. धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई तो पता चला कि रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के खाते से सारवां देवघर, झारखंड के एक बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन हुआ है. पुलिस ने इस खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो करीब 15 लाख रुपये का लेनदेन होने की बात सामने आई. यह बैंक अकाउंट दीपक कुमार रमानी पुत्र भीम रमानी निवासी ग्राम बैजनाथपुर सारवां, थाना सारवां, देवघर, झारखंड के नाम पर खोला गया था. पहचान होने के बाद बीती तीस मई को डालनवाला से पुलिस टीम झारखंड रवाना की गई. वेडनसडे को दीपक को बैजनाथपुर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. देवघर अदालत से आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस सैटरडे को देहरादून पहुंची और कोर्ट में पेश किया. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Posted By: Ravi Pal