Dehradun: फर्जी रेलवे टीटीई बनकर तीन ठगों ने एक पैसेंजर से हजारों रुपये ठग लिए. ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने पैसेंजर को हनुमान चौक क्षेत्र को ही रेलवे स्टेशन प्रूव कर दिया. बाद में जब यात्री को ठगी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग के तीनों शातिरों को दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि तीनों देश के कई जिलों में लोगों को ठग चुके हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया.

फर्जी टीटीई बनकर ठगी

फर्जी रेलवे टीटीई बनकर तीन ठगों ने एक पैसेंजर से हजारों रुपये ठग लिए। ठग इतने शातिर थे कि उन्होंने पैसेंजर को हनुमान चौक क्षेत्र को ही रेलवे स्टेशन प्रूव कर दिया। बाद में जब यात्री को ठगी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग के तीनों शातिरों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों देश के कई जिलों में लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।

इस तरह बनाया ठगी का शिकार
अजय कुमार पुत्र रघुनंदन राय निवासी माधोपुर हजारी मुजफ्फरनगर, बिहार कुछ दिनों पहले किसी काम से देहरादून आए थे। उनका सैटरडे का वापसी का टिकट था। उनका टिकट वेटिंग में था। वह दोपहर को अपने टिकट के बारे में पता करने रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें दो युवक मिले। एक युवक ने उनसे पूछा कि क्या टिकट कन्फर्म हो गया है। दोनों युवकों ने अजय कुमार को बताया कि उन्हें भी बिहार जाना है और टीटीई उनका परिचित है। अगर वह चाहें तो उनका टिकट टीटीई से कन्फर्म करा सकते हैं। भरोसा होने पर दोनों लड़के अजय कुमार को हनुमान चौक लेकर गए और बताया यह दून का दूसरा रेलवे स्टेशन है। वहां टीटी का ऑफिस है। हनुमान चौक स्थित एक ऑफिस में दोनों युवकों ने अजय कुमार को एक अन्य व्यक्ति से मिलाया। टीटीई ने अजय कुमार को बताया कि उनका टिकट हो जाएगा। टीटीई ने कहा कि उसे सुरक्षा कारणों से अजय कुमार के सामान की तलाशी भी लेनी होगी। अजय कुमार ने अपना बैग टीटीई को दे दिया जिसमें 18 हजार रुपये भी थे। बंद कमरे में तलाशी लेने के बाद कथित टीटीई सामान लेकर बाहर अजय कुमार को सामान वापस दे दिया। टीटीई ने उन्हें लिफाफा दिया और डांटते हुए कहा कि उन्हें बैग में ऐसे रुपए नहीं रखने चाहिए। रुपए चोरी न हो इसलिए उसने उनके 18 हजार रुपए लिफाफे में रख दिए हैं। उसने लिफाफा अजय कुमार को दे दिया। कथित टीटीई ने कहा वह उनका टिकट अभी लेकर आ रहा है।

पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन, ठग अरेस्ट
काफी देर वेट करने के बाद भी जब टीटीई नहीं आया तो उन्होंने लिफाफा चेक किया। उसे खोलते ही अजय कुमार के नीचे से जमीन खिसक गई। लिफाफे के भीतर 18 हजार रुपए नहीं बल्कि कागज रखा गया था। अजय कुमार ने दोनों युवकों से पूछना चाहा तो वह भी गायब मिले। उसके बाद अजय कुमार शहर कोतवाली पहुंच कर आपबीती बतायी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हनुमान चौक पर तलाशी अभियान शुरू किया और तीन युवकों को दबोच लिया। तीनों की पहचान सुरेंद्र मेहतो पुत्र पुलुर मेहतो, नंद किशोर पुत्र सीता दोनों निवासी पानापुर मुजफ्फरपुर बिहार और राजू कुमार पुत्र विनोद चौधरी निवासी रामपुर बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह हरिद्वार और यूपी के कई बड़े रेलवे स्टेशन में लोगों को ठग चुके हैं।
पुलिस अभी जांच कर रही है कि कहीं इनके गैंग के और सदस्य सक्रिय तो नहीं है। पुलिस अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क में हैं और इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। उन्होंने बताया पुलिस को टीम को एक हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की संस्तुति की गई है।
-जसवंत सिंह, एसपी सिटी


Posted By: Inextlive