-कंपनी में रुपए लगाने के नाम पर पति के साथ की थी ठगी

कंपनी में रुपए लगाने के नाम पर पति के साथ की थी ठगी

BAREILLY: BAREILLY: कंपनी बनाकर ठगी करने वाली जालसाज महिला को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पति के साथ मिलकर लोगों को चूना लगाया था। इसके लिए न्यूज पेपर में एड भी निकाला गया था। ठगों ने फर्जी डॉक्यूमेंट से देहरादून में कंपनी बनाई थी। उन्होंने गाजियाबाद, देहरादून और मुजफ्फरनगर के फर्जी वोटर आईडी कार्ड भी बनवा रखे थे। इस मामले में एक वर्ष पहले कैंट थाना में बाबूराम गंगवार निवासी भरतौल कैंट ने एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला की गिरफ्तारी से कैंट के बाबूराम से 8 लाख, हमीरपुर हिमाचल के साहिल सोनी से क्भ् लाख और किच्छा उत्तराखंड से साढ़े 7 लाख रुपए की ठगी का भी खुलासा हुआ है।

पिता-पुत्र से ठगे 8 लाख

भरतौल निवासी बाबूराम ने न्यूज पेपर में जीजी स्टोर एसबी लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एड देखा था। उन्होंने कंपनी में रुपए लगाए थे और भ्0 हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी जमा किए थे। उन्होंने कुल फ् लाख रुपए कंपनी में लगा दिए। कंपनी ने इलेक्ट्रिक सामान पहुंचाने का झांसा दिया था। यही नहीं कंपनी का मालिक घर पर आया और उनके पिता मनोहर लाल गंगवार को कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा दिया और उनसे भ् लाख रुपए ले लिए, लेकिन उसके बाद उसने न तो कोई सामान भेजा और न ही रुपए वापस किए। जब वह कंपनी के एड्रेस पर गए तो पता चला कि ऑफिस बंद है। मकान मालिक ने बताया कि वह तो 7 महीने पहले ही भाग गया है। कंपनी मालिक ने अपना नाम एक राणा बताया था, लेकिन उसका नाम असलम खान है। जब इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि पत्‍‌नी सायरा बानो के नाम कंपनी रजिस्टर्ड है। जब उनके गांव गाजियाबाद पहुंचे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

Posted By: Inextlive