-ठगी के शिकार व्यापारियों ने कोतवाली में दी तहरीर

-व्यापारी बोले- जीएसटी में रजिस्ट्रेशन देखकर खा गए गच्चा

 

BAREILLY : शातिर ठग के बारे में पता लगने पर एक-एक करके उसके शिकार सामने आने शुरू हो गए हैं। वेडनसडे को पांच व्यापारी सामने आए। ठग इनसे करीब 20 लाख रुपए का माल लेकर चेक थमा गया और बाद में भुगतान नहीं किया। व्यापारियों ने वेडनसडे शाम को कोतवाली में तहरीर दी।

एसी, मोबाइल लेकर थमा दिए चेक

ठग ने एडीएम आवास के सामने वस्त्र महल के पास गली में दो महीने पहले नेशनल ट्रेडिंग कंपनी खोली थी। ठग केसी शर्मा इसका डायरेक्टर था। इसके बाद केसी शर्मा ने शहर के तमाम व्यापारियों से जान पहचान बढ़ाई। उनसे सामान खरीदा। चूंकि जीएसटी नंबर था व रिटर्न भी भरा हुआ था, लिहाजा व्यापारियों ने माल दे दिया। बदले में ठग ने चेक दिए। एमसीआई प्लाजा में खंडलेवाल डिस्ट्रीब्यूटर्स के स्वामी संदीप खंडेलवाल से ठग तीन एसी व 25 एयर प्यूरीफायर, तीन गोदरेज की सेफ कुल 6,68,585 रुपए का सामान ले गया और बदले में चेक दे दिए। इसी तरह सुशील जायसवाल से बैट्री ले ली। उन्हें 1,22,00 रुपए के चेक दिए। बटलर प्लाजा में बीएल सेल्स के यहां से 10 मोबाइल फोन व आईफोन ले गया। बीएल सेल्स के यहां से 2,28,510 रुपए का सामान लेकर चेक दे गया। हिन्द टॉकीज के पीछे एसेसिरीज व‌र्ल्ड के यहां से 4,66,010 रुपए का सामान ले गया। सभी व्यापारियों को उसने चेक दिए थे। व्यापारियों ने जीएसटी नंबर देखकर समझा कि व्यापारी जीएसटी में रजिस्टर्ड है। इसलिए धोखा नहीं होगा। यही सोचकर चेक ले लिए। मंडे को जब भुगतान रोकने का मैसेज मिला तब छानबीन करने पर पता चला कि ठग केसी शर्मा भाग चुका है। व्यापारियों के साथ ठगी के मामले में व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा व शोभित सक्सेना के साथ तमाम व्यापारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। इसके बाद इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।

2.27 लाख के ड्राई फ्रूट्स ले गया

ठग केसी शर्मा काफी शातिर था। सर्दियों में खाने के लिए उसने ड्राई फ्रूट्स का इंतजाम भी कर लिया। रामपुर की ड्राईफोन्ट इंडिया फर्म से उसने 2,27,119 रुपए के ड्राई फ्रूट्स लिए। इसके बदले में चेक दे दिया। बाद में इन्हें भी पता चला कि ठग भाग चुका है तो तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे।

खाते में महज 56 रुपए

शातिर ठग का बंधन बैंक में खाता था। व्यापारी जब बैंक में गए तो पहले तो मैनेजर खाते के बारे में जानकारी देने को तैयार नहीं हुआ। बाद में बताया कि केसी शर्मा के खाते में महज 56 रुपए हैं। उसने लाखों रुपए के चेक भले ही व्यापारियों को दे दिए हो लेकिन उसके खाते में कभी भी 60-70 हजार रुपए से ज्यादा रहे ही नहीं। भागने से पहले उसने यह रकम भी खाते से निकाल ली।

Posted By: Inextlive