सोलर सिस्टम लगाने के नाम पर रुपया जमा करावाया, समय पूरा होने पर भी नहीं लगाया सिस्टम

आगरा। सिटी के एक युवक ने तमिलनाडु के लोगों को दस लाख का चूना लगा दिया। सोलर लाइट लगाने के नाम पर झांसा दिया इसके बाद रुपया भी जमा करा लिया। लेकिन इसके बाद सिस्टम नहीं लगवाया। तमिलनाडु में मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीडि़त पक्ष थाना न्यू आगरा भी आया था।

ऑन लाइन हुआ था सम्पर्क

कोलाची तमिनाडु निवासी डॉ। शशिधर, राजेंद्र व श्रीपति आर मोहम का दयालबाग निवासी युवक से ऑन लाइन सम्पर्क हुआ था। युवक ने सोलर लाइट लगाने का काम बताया। तमिलनाडु निवासी लोगों ने बात पर विश्वास कर लिया और आरटीजीएस से दस लाख रुपया जमा करा दिया। इसके बाद माल नहीं दिया। पीडि़त पक्ष के मुताबिक उसने तमिलनाडु में मुकदमा दर्ज करा रखा है। पीडि़त पक्ष थाना न्यू आगरा भी आया था। यहां पर पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है।

Posted By: Inextlive