विदेश में नौकरी के नाम पर ट्रैवल एजेंसी संचालक ने बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए.

- राजपुर रोड स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने दी तहरीर

- एजेंसी पर लटका है ताला, संचालक की तलाश में जुटी पुलिस

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN :
विदेश में नौकरी के नाम पर ट्रैवल एजेंसी संचालक ने बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ठग लिए। फ्राइडे को युवकों ने राजपुर रोड स्थित एक ट्रैवल एजेंसी पर ठगी का आरोप लगाते हुए करनपुर (डालनवाना) पुलिस चौकी में तहरीर दी। करनपुर चौकी इंचार्ज कोमल रावत ने बताया कि ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ तीन दिन पहले भी एक तहरीर आई थी, एजेंसी पर ताला लटका हुआ है। एजेंसी संचालक की तलाश की जा रही है।

विदेश में नौकरी का दिया झांसा

फ्राइडे दोपहर एक दर्जन से अधिक युवक डालनवाला कोतवाली क्षेत्र की करनपुर पुलिस चौकी पहुंचे। युवकों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले राजपुर रोड स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के संचालक ने बताया कि वह विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का काम करता है। इस पर विश्वास कर सभी ने अपने डॉक्यूमेंट दे दिए। कुछ दिन उसने दुबई, जापान, रूस व अन्य देशों का वर्किंग वीजा दिया। वीजा देने से पहले उसने सभी को पूरी रकम जमा कराने के लिए कहा। इस पर उन्होंने बताए गए खाते में रकम जमा करा दी। युवकों ने बताया कि फ्राइडे को एजेंसी ने विदेश जाने का एयर टिकट और वर्क परमिट का एग्रीमेंट साइन करने के लिए बुलाया था। मगर जब वह यहां पहुंचे तो एजेंसी के दफ्तर पर ताला लटका मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एजेंसी कई दिनों से बंद है। करमजीत सिंह, सचिन चौधरी, गौरव चौधरी, अजय गुप्ता, जगतार सिंह, मदनमोहन, मयूर सिंह कलूड़ा, नरेंद्र सिंह, कलम सिंह, राजबीर सिंह, शेखर थापा, शेखर व अजय कुमार ने बताया कि उन सभी ने विदेश जाने के नाम पर सत्तर हजार से तीन लाख रुपये एजेंसी संचालक को दिए हैं।

Posted By: Inextlive