- एक साल सऊदी अरब में नौकरी कर घर लौटे युवक ने कोर्ट के माध्यम से आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज

HARIDWAR: दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सऊदी अरब भेजने का मामला सामने आया है। एक साल सऊदी अरब में नौकरी कर घर लौटे युवक ने कोर्ट के माध्यम से आरोपितों के खिलाफ पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झांसा देकर ठगे थे तीन लाख रुपए

फेरूपुर निवासी शहजाद नौकरी के लिए दुबई जाना चाहता था। उसका संपर्क बिजनौर जिले के गांव कोटकापुर निवासी भूरा व नियाजुल से हुआ। दोनों ने उसे दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। लेकिन दुबई के बजाय उसे सऊदी अरब भेज दिया। आरोप है कि वहां उसे निचले दर्जे की नौकरी दी गई। जैसे-तैसे उसने एक साल का वक्त गुजारा और घर लौट आया। शहजाद की पत्नी सबिया ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पथरी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। जिस पर पथरी पुलिस ने आरोपित भूरा पुत्र गफूर व नियाजुल पुत्र अली हसन निवासीगण ग्राम कोटकापुर थाना रायपुर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive