- अधिकारियों ने रिकार्ड कब्जे में लिया, स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

- 250 स्टूडेंट्स को बांटी जा चुकी है मार्कशीट

BHAGWANPUR: खंड शिक्षा अधिकारी भिकम सिंह और उप शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने एक पब्लिक स्कूल पर छापा मारकर फर्जी मार्कशीट देने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों को मौके से कुछ मार्कशीट भी मिली हैं। यह सभी मार्कशीट राजकीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षा संस्थान, लखनऊ के नाम से हैं। स्कूल से इन मार्कशीट के रजिस्टर भी मिले हैं। जिन पर छात्रों के नाम और पते आदि लिखे हैं। अधिकारियों ने पूरा रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी मार्कशीट फर्जी हैं। क्षेत्र में करीब 250 स्टूडेंट्स को यह मार्कशीट बांटी जा चुकी हैं। विभाग स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

शिक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी

इमलीखेड़ा मार्ग पर आरके पब्लिक स्कूल में 10 वीं और 12वीं बोर्ड की फर्जी मार्कशीट दिए जाने की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी भिकम सिंह ने उप शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह और टीम के साथ स्कूल पर छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों को स्कूल से राजकीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षा संस्थान लखनऊ की कुछ मार्कशीट मिली। कुछ मार्कशीट पर छात्रों के नाम और अंक लिखे थे। जबकि कुछ मार्कशीट खाली थी। अधिकारियों को मौके से कुछ रजिस्टर भी मिले। इन रजिस्टर उन छात्रों के नाम और पते आदि लिखे गए थे। जिन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यह फर्जी मार्कशीट दी गई थी। अधिकारियों ने पूरा रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी भिकम सिंह ने बताया कि बच्चों को गुमराह कर उनसे पैसे लेकर यह फर्जी मार्कशीट दी जा रही थी। राजकीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षा संस्थान लखनऊ नाम का कोई बोर्ड नहीं है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग से जानकारी ली जा रही है। यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि मार्कशीट देने के नाम पर स्कूल की ओर से फर्जीवाड़ा किया जा था। स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जा रहा है। मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है।

Posted By: Inextlive