देहरादून: ओएलएक्स पर वाहन बेचने का झांसा देकर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. मंडे को डोईवाला के एक व्यापारी को 2013 मॉडल की कार का झांसा देकर उससे 1.90 लाख रुपये ठग लिए गए. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले भी हाल ही में ओएलएक्स पर दून के ही एक व्यक्ति से स्कूटी बेचने के नाम पर 54 हजार की ठगी हुई थी. इस मामले की भी जांच चल रही है.

किश्तों में चुकाई रकम, नहीं मिली कार

जानकारी के मुताबिक डोईवाला, कुड़कावाला निवासी साजिद अली पुत्र इस्लामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा, जिसमें 2013 मॉडल की कार की कीमत 1.90 लाख रुपये बताई गई थी. कार की कंडीशन ठीक लगी तो उसने एड के साथ दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर डिटेल मांगी तो मो. रफी नाम के व्यक्ति की आईडी, पैन कार्ड और आर्मी कैंटीन कार्ड उसे भेजा गया. उसे यकीन हो गया कि सही व्यक्ति के साथ वह कार का सौदा कर रहा है. कार खरीदने की बात हुई तो आरोपी ने बयाने के रूप में 24200 रुपये मांगे. साजिद ने पेटीएम के जरिए पेमेंट कर दिया, इसके बाद आरोपी ने 50 हजार रोककर बाकी रकम भी दो किश्तों में दे दी. जब आरोपी ने पूरी रकम देने पर ही गाड़ी देने की बात कही तो उसने बाकी के 50 हजार रुपए भी दे दिये. इसके बाद उससे संपर्क ही नहीं हो पाया. साइबर पुलिस स्टेशन ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Posted By: Ravi Pal