इनोवा कार खरीदने को लोन लिया किश्तें अदा न होने पर दस्तावेजों की जांच में खुलासा।


kanpur@inext.co.inKANPUR : फीलखाना में फर्जी आईटीआर दाखिल कर बैंक से 13 लाख रुपये लोन लेने का मामला सामने आया है। यह रकम इनोवा कार को खरीदने के लिए एसबीआई की एमजी मार्ग शाखा से ली गई थी। बैंक की किश्त जमा न होने पर जब पड़ताल की गई तो फर्जीवाड़े का पता चला। ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई


बाबूपुरवा निवासी मुकेश बाबू गुप्ता प्राइवेट काम करता है। उसकी पत्नी अर्चना देवी ने 20 अक्टूबर 2014 को इनोवा कार खरीदने के लिए एसबीआई की एमजी मार्ग शाखा में आवेदन किया था। जिसमें उसने फर्जी आईटीआर जमा किया था। इस पर उसको बैंक से 13 लाख 90 हजार लोन मिल गया। बैंक ने जब किश्त न मिलने पर दस्तावेजों की जांच कराई तो उसमें आईटीआर फर्जी निकला। ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार ने अर्चना देवी और उसके तीन साथियों के खिलाफ फीलखाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के साथ 18 हजार की साइबर ठगी

शारदा नगर निवासी संगीता सिंह के साथ 18 हजार की साइबर ठगी हो गई। उनका एसबीआई की गीतानगर ब्रांच में खाता है। उनके पास गुरुवार को अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उनको एटीएम बंद होने का झांसा देकर सारी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते से 18 हजार रुपये पार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Posted By: Mukul Kumar