- बाबूपुरवा थाने में शिकायत करने पहुंचे पीडि़त को पुलिस ने चलता किया, वाट्सअप मैसेज से लगा दिया चूना

KANPUR : पटना में बैठे साइबर ठगों ने युवक को करोड़पति बनाने का लालच देकर 17 हजार का चूना लगा दिया। युवक ने जब अपने आप को ठगा महसूस किया तो शिकायत के लिए बाबूपुरवा थाने पहुंचा। यहां पुलिस ने भी उसकी मदद करने से इंकार कर चलता कर दिया।

केबीसी के नाम पर लगाया चूना

थानाक्षेत्र में नई मस्जिद निवासी मो। राशिद ने दी गई एप्लीकेशन में बताया कि उसके वाट्सअप नंबर पर केबीसी के नाम पर एक मैसेज आया, जिसमें उसकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकलने की जानकारी दी गई। उसमें लॉटरी का नंबर और एसबीआई बैंक के अधिकारी का नंबर भी दिया था, जिस पर लॉटरी कैश कराने के लिए बात करने को कहा गया। इस पर युवक ने नंबर पर कॉल की, जहां से तथाकथित मैनेजर ने लॉटरी कैश करने के नाम पर युवक से 17 हजार रुपए ऐंठ लिए। बाद में नंबर को ब्लाक कर दिया। अपने आप को ठगा महसूस होने पर पीडि़त के पैरों तले जमीन खिसक गई।

Posted By: Inextlive