-तीन हजार रुपए लेकर डिलीवर ब्वॉय थमा गया पार्सल में कूड़ा

KANPUR : ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर शातिर बातों का झांसा देकर लोगों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ट्यूजडे को भी एक ऐसी ही घटना में ऑनलाइन शॉपिंग के डिलीवरी ब्वॉय ने युवक से 3310 रुपए की ठगी कर ली। ट्रांसपोर्टनगर निवासी पीडि़त इंदर मोहन सिंह के अनुसार दोपहर को उनके पास एक मशहूर कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय दो पार्सल लेकर पहुंचा। पार्सल पर पिता का नाम लिखा हुआ था। कैश ऑन डिलीवरी की बात पर उसने पिता को फोन मिलाया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस पर उन्होंने पैसे देकर पार्सल ले लिया। पिता के लौटने पर उन्हें पार्सल के बारे में बताया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। इस पर पार्सल खोल कर देखा तो उसमें एक किताब और मामूली फोन कवर निकला। पीडि़त पार्सल के बारे में पता करने के लिए कंपनी के डिपो में पहुंचा, जहां उन्होंने पार्सल भेजने की बात से ही इंकार कर दिया। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देने की बात कही।

Posted By: Inextlive