यूपी एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से बीते 10 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी रफीक उर्फ शफीक को महाराष्ट्र के नागपुर से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : यूपी एटीएस की टीम ने महाराष्ट्र एटीएस के सहयोग से बीते 10 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी रफीक उर्फ शफीक को महाराष्ट्र के नागपुर से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। वह फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने के मामले में फरार चल रहा था। बलरामपुर निवासी रफीक समेत नौ आरोपितों के खिलाफ राजधानी स्थित एटीएस थाना में वर्ष 2010 में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर डीजीपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।फर्जी पते पर बनवाया था पासपोर्ट
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि विगत 12 जनवरी, 2010 को राजधानी के एटीएस थाना में रफीक उर्फ शफीक पुत्र करीम सहित कुल नौ व्यक्तियों के विरुद्ध फर्जी पता दर्शाकर पासपोर्ट बनवाने सहित अन्य आरोपों  में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गयी थी, लेकिन शफीक गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर फरार हो गया था और नाम बदल कर रहने लगा था। इसके बाद अदालत द्वारा उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था और कुर्की की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये थे। वहीं एसटीएस भी लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच एटीएस को सूचना मिली कि वह नागपुर के राजीव गांधी नगर में नाम पता बदलकर रह रहा है। एटीएस ने उसे सुबह 6 बजे से गिरफ्तार किया और थाना यशोधरा नगर में उससे पूछताछ की। एटीएस की टीम उसे स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari