PATNA: पैसे के अभाव में अब गरीब मरीज भटकेंगे नहीं। गरीब और स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों का मुफ्त इलाज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा। इसका खर्च सरकार उठाएगी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजधानी के कौशलनगर स्लम बस्ती में आयोजित टीकाकरण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि गरीब बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। दवा भी मुफ्त दी जाएगी।

चलेगा टीकाकरण अभियान

प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि राजधानी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सघन टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत राजधानी की156 स्लम बस्तियों में टीकाकरण अभियान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी।

Posted By: Inextlive