बैंगलोर पुलिस ने उस फ्रांसीसी राजनयिक को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया जिनपर अपनी ही तीन साल की बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप है.

गिरफ्तार किए जाने के बाद फ्रांस दूतावास में अधिकारी के पद पर कार्यरत पास्कल माजुरियर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस गिरफ्तार कूटनयिक को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पास्कल माजुरियर की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने 14 जून को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन तब उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था।

माजुरियर की पत्नी सूजा जोन्स एक भारतीय हैं। माजुरियर को अब तक इसलिए गिरफ़्तार नहीं किया जा सका था क्यों कि वह फ्रांस के वाणिज्य दूतवास के भीतर थे जहां कुटनीति नियमों के मुताबिक पुलिस को प्रवेश करने का अधिकार नहीं है।

माजुरियर की पत्नी ने भारतीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से आग्रह किया था कि वो उनके पति के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। गृह मंत्रालय ने कर्नाटक पुलिस को कहा था कि वो फ्रांसीसी वाणिज्य दूतवास से कहे कि माजुरियर को आरोपों का सामना करने के लिए उनके हवाले सौंप दिया जाए।

कूटनीतिक शरणबैंगलोर पुलिस के अधिकारी सुनील ने बीबीसी को बताया, " हमने भारतीय विदेश मंत्रालय की अनुमति के बाद माजुरियर को गिरफ्तार कर लिया है। हमें बताया गया है कि उन्हें किसी भी तरह की कूटनीतिक शरण प्राप्त नहीं है."

फ्रांस के वाणिज्य दूतावास ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार वो बैंगलोर पुलिस के साथ इस मामले में पूरा सहयोग करेगा। दूतावास ने कहा था कि माजुरियर को कूटनीतिक शरण नहीं उपलब्ध होगी और भारतीय पुलिस को उनके ऊपर कार्रवाई करने का पूरा अधिकार होगा।

फ्रांसीसी दूतावास ने अपने बयान में कहा, "एक नाबालिग बच्ची के बलात्कार के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बच्ची के पिता के ऊपर आरोप लगाए गए हैं जो कि फ्रांसीसी वाणिज्य दूतवास के काम करते हैं। जांच की जा रही है और फ्रांस के वाणिज्य दूत पुलिस और प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। हम बच्ची के परवार वालों के संपर्क में भी हैं."

इस पूरी घटना के सामने आने के बाद से बैंगलोर में हंगामा हो गया था और फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के कार्यालय के सामने बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाएं और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। बच्ची की मां और माजुरियर की पत्नी सूजा जोन्स ने पहले इस बात पर रोष प्रकट किया था कि उनके पति को गिरफ्तार करने में देरी हो रही है।

Posted By: Inextlive