फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद ने कहा है कि वो उस पत्रिका पर मुक़दमा करने के बारे में सोच रहे हैं जिसने उनके एक अभिनेत्री से कथित अफ़ेयर की ख़बर प्रकाशित की थी.


समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में ओलांद ने कहा कि पत्रिका की रपट उनके निजता के अधिकार पर हमला था.साप्ताहिक टैब्लॉयड 'क्लोज़र' ने अपने ताजा अंक में सात पृष्ठों के फ़ीचर में अभिनेत्री जूली गेयेट से उनके साथ संबंधों पर ख़बरें और तस्वीरें प्रकाशित की हैं.41 वर्षीय गेयेट एक स्थापित टीवी एवं सिनेमा कलाकार हैं. उन्होंने अबतक 50 से ज्यादा फ़िल्में की हैं.पिछले कई महीने से इंटरनेट पर ओलांद और गेयेट के बीच अफ़ेयर की अफ़वाह उड़ रही है.पिछले मार्च माह में गेयेट ने पेरिस की एक अदालत में उन ब्लॉगर्स और वेबसाइट पर मुकदमा दर्ज कराया था जो अफवाहों को बढ़ावा दे रहे हैं. उस समय उनकी अधिवक्ता ने कहा था कि इन दावों में कोई दम नहीं है.ओलांद ने समाचार एजेंसी से कहा कि उन्हें भी अन्य नागरिकों की तरह निजता का अधिकार है.


व्यक्तिगत रूप से दिए बयान में उन्होंने कहा कि वो 'क्लोज़र' के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की सोच रहे हैं.पेरिस में मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि ओलांद ने अफ़ेयर के आरोपों से इनकार भी नहीं किया है.

इस टैबलॉयड का मुद्रित संस्करण शुक्रवार को आया है. इसमें दावों के पक्ष में दोनों की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं और कहा गया है कि 59 वर्षीय राष्ट्रपति आजकल नियमित रूप से रात गेयेट के फ्लैट पर गुजारते हैं, जोकि एलिसी पैलेस से दूर नहीं है.तस्वीरों में दिखाया गया है कि दोनों लोग अलग-अलग पहुंच रहे हैं. ओलांद वहां मोटरसाइकिल से पहुंचे और उन्होंने हेलमेट पहन रखा था.ओलांद की आधिकारिक जीवनसाथी वैलेरी त्रिरवेलर हैं जो पेशे से पत्रकार हैं. वैलरी के लिए ओलांद अपनी साथी सोशलिस्ट राजनीतिज्ञ सीगोलेना रॉयल से अलग हो गए थे. सीगोलेना को ओलांद से चार संतान हैं.

Posted By: Subhesh Sharma