फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद ने आखिरकार अपनी साथी वालेरी त्रिएरवील से अलग होने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से ज़रा पहले उनके दफ्तर ने राष्ट्रपति और उनकी साथी के बीच अलगाव को लेकर फ्रेंच मीडिया में चल रही ख़बरों को 'झूठा' करार दिया था.


पैरिस में राष्ट्रपति के दफ़्तर एलिज़ी पैलेस ने बीबीसी से कहा था कि फ़्रांसीसी मीडिया में "झूठी ख़बरें" आ रही हैं.दो हफ़्ते पहले एक पत्रिका ने एक अभिनेत्री से ओलांद के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर फ़ोटो प्रकाशित किए थे. इन ख़बरों के सामने आने के बाद ओलांद की साथी त्रिएरवील एक हफ़्ते तक अस्पताल में भर्ती रही थीं.हालांकि ओलांद ने जूली गाइए से प्रेम प्रसंग से कभी इनकार नहीं किया लेकिन उन्होंने ये ज़रूर माना कि त्रिएरवील के साथ उनके संबंध "मुश्किल वक़्त" से गुज़र रहे हैं.फ्रांसीसी समाचारपत्र ला पैरिसियन के मुताबिक वालेरी त्रिएरवील के एक करीबी ने कहा, "उन्होंने (ओलांद ने) उनसे परामर्श किया और हर जानकारी से अवगत कराया, वह परिस्थिति को स्वीकार करती हैं, लेकिन वह कोई पहल करने की ज़िम्मेदारी उनके ऊपर छोड़ रही हैं."


वालेरी त्रिएरवील और ओलांद ने कभी शादी नहीं की. वालेरी ने ओलांद से अपने रिश्तों का ऐलान अपने पहले साथी और एक बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे सिगोलेन रॉयल से अलग होने के छह महीने बाद किया था. वालेरी के रॉयल से चार बच्चे हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ कथित प्रेम प्रसंग रिपोर्ट पर अभिनेत्री जूली गाइए ने क्लोज़र पत्रिका के  ख़िलाफ़ मुक़दमा करने का फ़ैसला किया था.क्लोज़र पत्रिका का कहना है कि ओलांद और जूली गाइए के बीच रिश्तों की शुरुआत साल 2012 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हुई थी.

Posted By: Subhesh Sharma