Jamshedpur: सिटी के पोखारी स्थित आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए फ्राइडे का दिन कुछ ऐसा रहा जिसे वे चाहकर भी जिंदगी भर न भुला सकेंगे. मौका था आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के 10वें फ्रेशर्स डे ‘प्रारंभ 2013’ के सेलिब्रेशन का.


हुए रंगारंग प्रोग्रामफ्राइडे को आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के फ्रेशर्स डे की चीफ गेस्ट आरवीएस एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन ने लैंप लाइटेनिंग करके शुरुआत की। इसके बाद स्टार्ट हुआ परफॉर्मेंस का दौर। इस दौरान न्यू और ओल्ड बैच के बीटेक, एमटेक और एमसीए के स्टूडेंट्स ने एक से बढक़र एक परफॉर्मेंस दिए। जहां ‘पापा कहते हैं’ और फटा पोस्टर निकला हीरो फिल्म के सांग ‘मैं रंग शरबतों का’ गाकर श्रोताओं की वावाही लूटी गईं, वहीं ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सांग लुंगी डांस पर डांस परफार्म कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उधर स्टूडेंट्स ने ‘नीम हकीम खतरे जान’ ड्रामा परफार्म कर विजिटर्स को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया। कुछ स्टूडेंट्स ने इंडियन कल्चर को रिप्रेजेंट करते हुए कई फोक डांस फॉर्म प्रेजेंट किये और लोगों ने भी जमकर इस मोमेंट को एंजॉय किया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive