- यूपी एटीएस की कथित आतंकी डॉ। हुरैरा से पूछताछ के दौरान कश्मीर से सुसाइड बेल्ट और एके-47 मंगाने पर उड़े होश

- दो फरार साथियों को पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिल कर यूपी एटीएस ने शुरू किया स्पेशल सर्च 'ऑपरेशन'

KANPUR: चकेरी से पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन के कथित आतंकी कमरुजम्मा उर्फ डॉ। हुरैरा से पूछताछ में यूपी एटीएस को कई चौंकाने वाले तथ्य पता चले हैं। एटीएस ने उसके मोबाइल की बीबीएम चैट को भी रिकवर कर लिया है.चैट में कश्मीर से एके-47 और सुसाइड जैकेट आने की बात पता चली है। इस बात की पुष्टि भी हुई है कि डॉ। हुरैरा ने घंटाघर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर का वीडियो बीबीएम के जरिए अपने हैंडलर को भेजा था।

दोबारा ली जाएगी रिमांड

सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कमरुजम्मा उर्फ डॉ.हुरैरा की रिमांड खत्म होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में जो जानकारियां यूपी एटीएस को हासिल हुई हैं, उनके तहत आगे की जांच की जाएगी। डॉ। हुरैरा की दोबारा रिमांड के लिए भी एटीएस कोर्ट में अपील करेगी। कमरुजम्मा के दो फरार साथी अभी यूपी एटीएस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हैं। एटीएस को कमरुजम्मा की गिरफ्तारी के दौरान कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। जबकि बीबीएम चैट से हथियार मंगाए जाने की पुष्टि हुई है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन

कमरुजम्मा के दो फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए अब यूपी एटीएस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिल कर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया है। मालूम हो कि चकेरी में 13 सितंबर को कमरुजम्मा की गिरफ्तारी से ठीक पहले उसके दोनों साथी कानपुर से निकल गए थे। इस मामले में असम पुलिस के साथ मिल कर अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जो दो साथी अभी फरार हैं। उनके कानपुर या यूपी के किसी दूसरे महत्वपूर्ण इलाके में आतंकवादी हमला करने की आशंका है.एटीएस सूत्रों की माने तो यह फिदायीन हमला भी हो सकता है।

Posted By: Inextlive