RANCHI : सिटी में इन दिनों 'फ्रेंडÓ और 'फ्रेंडशिपÓ जैसे वड्र्स अपनी इम्पॉर्टेंस खोते जा रहे हैं. फ्रेंडशिप की रिलायबिलिटी और ट्रस्टवर्दीनेस पर क्वेश्चन मार्क लगता जा रहा है. फ्रेंडशिप में एक-दूसरे के लिए जान भी दे देने के लिए तैयार रहनेवाला माइंडसेट अब फ्रेंड्स की ही जान ले लेनेवाले ट्रेंड में कन्वर्ट होता जा रहा है. अब दोस्त ही दोस्त का दुश्मन बन बैठा है. दोस्तों के साथ दगा किया जा रहा है. यहां तक कि दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी तक दे दी जा रही है. रांची पुलिस रिकॉर्ड में दोस्ती की आड़ में छिपकर खंजर घोंपने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. ट्यूजडे को ही एक ऐसा केस सामने आया था और वेडनसडे को भी रांची पुलिस ने ऐसे ही एक और केस का खुलासा किया जिसमें एक शख्स ने बदला लेने के लिए दोस्ती के रिश्ते का सहारा लिया और अपने दोस्त का ही मर्डर कर दिया.


Friendship में murder
वेडनसडे को रांची पुलिस ने एक ऐसे मर्डर केस का खुलासा किया, जिसमें एक शख्स ने अपने टारगेट से पहले फ्रेंडशिप की, उसे अपने कॉन्फिडेंस में लिया और मौका मिलते ही उसका मर्डर कर दिया. घटना 27 फरवरी की है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित इरगूटोली में रहनेवाले पंकज उर्फ प्रकाश सिन्हा ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि जायसवाल नाम के एक शख्स से बदला लेने के लिए दोस्ती का सहारा लिया. इनलोगों ने अपने दोस्त रवि जायसवाल को पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसे खूंटी जंगल की ओर ले गए. वहां जाकर रवि जायसवाल का मर्डर कर दिया. वेडनसडे को एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने बताया कि रवि जायसवाल पर आरोप था कि वह इलाके के लोगों को तंग करता था. रवि का मर्डर करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों पंकज उर्फ प्रकाश सिन्हा, अजय प्रजापति और दिलीप महतो को अरेस्ट किया है.

बच्चे की मौत का लिया बदला
पंकज उर्फ प्रकाश सिन्हा ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी वाइफ और रवि जायसवाल के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. इसमें रवि जायसवाल ने पंकज की वाइफ के साथ मारपीट की थी. मारपीट होने से पंकज की वाइफ के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी. इससे पंकज गुस्से में था. वह बदला लेना चाहता था. इसके लिए उसने रवि जायसवाल से पहले फ्रेंडशिप की. इसके बाद वह मौके की तलाश में रहने लगा. इसी दौरान मौका मिला, तो उसने अपने दो फ्रेंड्स के साथ मिलकर रवि जायसवाल को बुलाया. रवि जायसवाल पंकज के पास पहुंचा, तो पंकज और उसके साथियों ने उसे जमकर शराब पिलाई और उसका मर्डर कर दिया. उनलोगों ने रवि की डेड बॉडी को खूंटी जंगल में ले जाकर फेंक दिया. रवि की मां सुशीला देवी के बयान पर सुखदेवनगर थाना में पंकज उर्फ प्रकाश सिन्हा व अन्य दो अननोन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.रवि जायसवाल सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कैलाशनगर इरगू टोली में संतोष महतो के यहां अपनी मां और बहन के साथ बतौर किराएदार रहता था. वह चापानल रिपेयरिंग आदि का काम करता था. 27 फरवरी की शाम को उसके दोस्त उसे बुलाकर ले गए थे और उसी दिन से वह लापता था.

शराब पिलाकर ले ली थी जान
पांच मार्च 2013 को धुर्वा पुलिस ने चार लोगों को एक ऑटो ड्राइवर का मर्डर करने के आरोप में अरेस्ट कर जेल भेजा. ऑटो ड्राइवर अमीर चंद्र महतो की डेड बॉडी धुर्वा थाना क्षेत्र के तालाब के उस पार मिली थी. पुलिस की गिरफ्त में आए उसके फ्रेंड्स ने बताया कि अमीर चंद्र महतो शराब पीने के बाद उनसे झगड़ा करता था. इसलिए उनलोगों ने पहले उसे जमकर शराब पिलाई और उसके बाद बेल्ट से उसका गला घोंटकर उसे मार दिया.

बहन की सहेली ने ले ली जान
30 दिसंबर 2012 को बरूआ मैदान से लालपुर की आठ वर्षीय शीतल कुमारी उर्फ मैया की डेड बॉडी बरामद की गई थी. उसकी ही बहन की फ्रेंड ने कपड़ा चुराने के आरोप में उसका मर्डर कर दिया था. बेटी के लापता होने पर उसकी मां मेरी ने लालपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने आरोपी का भी नाम लिया था. उसने बताया था कि आरोपी जिया ने सब्जी मार्केट में कपड़ा चोरी करने के आरोप में शीतल की पिटाई भी की थी.

कर्ज नहीं लौटाया, तो मार दी गोली
तीन जनवरी 2013 को बीआईटी ओपी, मेसरा में अल्कास कंपनी के सुपरवाइजर पदलोचन दास का मर्डर उसके ही एक फ्रेंड ने गोली मारकर कर दिया था. चान्हो  के करकट निवासी अशोक  गिरि ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया था कि पदलोचन ने तीन साल पहले उससे एक लाख रुपए लिए थे. वह अपने पैसे वापस लेने की कोशिश में था, लेकिन पैसे नहीं नहीं मिल रहे थे. इस वजह से उसने पदलोचन का मर्डर कर दिया.

Girlfriend ने करवा दिया murder
11 फरवरी 2013 को टाटा-झारसुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन से 30 वर्षीय विवेक सिन्हा  की डेड बॉडी मिली थी. आरोप है कि उसके पड़ोस में ही रहनेवाली उसकी गर्लफ्रेंड ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ट्रेन में ही उसका मर्डर करवा दिया. जीआरपी हटिया पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा था. पुलिस ने विवेक की गर्लफ्रेंड गीता कुमारी उर्फ मुस्कान उर्फ खुशबू उर्फ खुशी को इस मर्डर केस में एविडेंसेज मिलने के बाद अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

Friends ने रेत डाला गला
26 फरवरी 2013 की रात खाने-पीने के क्रम में फ्रेंड्स ने ही अपने एक फ्रेंड का गला रेतकर मर्डर कर दिया. मर्डर करने के बाद उनलोगों ने डेड बॉडी को नाले में छिपाया और सभी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन फ्रेंड्स को अरेस्ट कर जेल भेजा था. लदना के  भाई अशोक उरांव ने जगन्नाथपुर पुलिस को बताया था कि 25 फरवरी की रात लदना उरांव को उसके तीन फ्रेंड्स घर से बुलाकर बाहर ले गए थे. रात में ही शराब पीने के दौरान उन सभी में बहस हुई और दोस्तों ने चाकू से मारकर उसका मर्डर कर दिया गया.

Posted By: Prabhat Gopal Jha