-सामाजिक संस्थाओं के एकजुट होकर कार्य करने पर दिया बल

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : सामाजिक संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए सभी सामाजिक संस्थाओं को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। संडे को टाउन हॉल में आयोजित मैत्री मंथन कार्यक्रम के दौरान यह बातें कार्यक्रम संयोजक विशाल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन और सीमित कार्यक्षेत्र में रहते हुए सभी संस्थाएं बेहतर कार्य कर रही हैं, लेकिन यदि सभी संस्थाएं मिलकर काम करें तो स्वयंसेवी संस्थाओं का लाभ व्यापक स्तर पर समाज के लोगों को मिल सकता है। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में डा। एस फारुख, राकेश ओबरॉय और बीपी मैथाणी मौजूद रहे।

ये संस्थाएं रहीं मौजूद

कार्यक्रम में जन जागरण अभियान समिति, आरटीआई क्लब, नेहरू युवती, हेरिटेज सोसाइटी, पुरूकुल युवा समिति, देव भूमि सोसाइटी सहित कई अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम के दौरान सभी संस्थाओं ने मंच पर आकर अपना परिचय भी दिया।

Posted By: Inextlive