2003 में आई डायरेक्‍टर प्रकाश झा की फिल्‍म 'गंगाजल' तो आपको याद ही होगी। फिल्‍म में अजय देवगन ने पुलिस की भूमिका निभाई थी। उसी फिल्‍म का सीक्‍वल पर्दे पर आया इस साल 'जय गंगाजल' के नाम से। फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा ने पुलिस की भूमिका में मुख्‍य किरदार निभाया। पुलिस के किरदार में इनकी दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब तालियां बजाने का मौका दिया। वैसे प्रियंका ऐसी पहली एक्‍ट्रेस नहीं हैं जिन्‍होंने किसी फिल्‍म में पुलिस की मुख्‍य भूमिका निभाई हो। इनसे पहले भी कई ऐसी कॉप सेंट्रिक फिल्‍में बन चुकी हैं जो इन एक्‍ट्रेसेस पर आधारित होती हैं। आइए बात करें बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेसस के बारे में जिनपर बन चुकी हैं कॉप सेंट्रिक फिल्‍में।


2 . रानी मुखर्जी : (मर्दानी - 2014)बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार की फिल्म 'मर्दानी' में रानी मुखर्जी ने पुलिस की मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म में रानी मुखर्जी का दमदार रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था।4 . हेमा मालिनी : (राम तेरा देश - 1984)सिर्फ आज के समय में ही नहीं, बल्कि 70 से 80 के दशक में भी एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में पुलिस की भूमिका निभाई। ऐसे में 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'राम तेरा देश' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में हेमा मालिनी ने पुलिस की मुख्य भूमिका निभाई थी। पुलिस के रूप में इनके किरदार ने उस समय कई एक्ट्रेसेस को प्रभावित किया था।6 . रेखा : (फूल बने अंगारे - 1991)


बॉलीवुड फिल्म 'इंसाफ की आवाज' में एक बार पुलिस की भूमिका निभाने के बाद रेखा ने 1991 में फिल्म 'फूल बने अंगारे' में भी कॉप की भूमिका निभाई। फिल्म में वह पुलिस बनने के बाद दुश्मनों से अपने रेप और अपने पति की मौत का बदला लेती हैं। फिल्म में इनकी दमदार भूमिका दर्शकों को बहुत पसंद आई।

7 . बिपाशा बसु : (धूम 2 - 2006)फिल्म 'धूम' के सीक्वल 'धूम 2 ' में बिपाशा बसु के टफ पुलिस इंस्पेक्टर के रोल की दर्शकों ने खूब तारीफ की। फिल्म में इनके रफ एंड टफ रोल पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।Entertainment Newsinextlive fromEntertainment News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma