-फ्राइडे से वाहनों के लिए ओपेन कर दिया जाएगा बड़ा बाईपास

-एडीएम-ई का निरीक्षण, लाइन शिफ्टिंग के अलावा लगभग काम पूरे

BAREILLY: ये खबर बरेलियंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कई अड़चनों को पार पाते हुए आखिरकार बड़ा बाईपास फर्राटा भरने को तैयार है। वेडनेसडे को निरीक्षण करने के बाद प्रशासन ने बरेली की सूरत बदलने वाली इस रोड के लिए ग्रीन सिग्नल दिखा दिया है। फ्राइडे को इसके ओपेन होते ही शहर से वाहनों का बड़ा बोझ कम होने उम्मीद है। फिलहाल इस बाईपास पर साढ़े 5 मीटर से ऊंचे व्हीकल की इंट्री पर बैन रहेगा।

कुछ कमियां लेकिन तय समय पर करेंगे पूरा

बड़ा बाइपास को 22 अगस्त से चालू करने की डेट डीएम संजय कुमार ने 15 दिन पहले ही घोषित कर दी थी। उन्होंने 17 अगस्त को एनएचआईए व बिजली ट्रांसमिशन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। इस दौरान हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग, जगह-जगह सड़क पर ब्लैक कोटिंग, साइन बोर्ड समेत कुछ खामियां थीं। इसी के बाद डीएम के निर्देश पर एडीएम ई ने निरीक्षण में पाया कि नवदिया छादा में हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग नहीं हो पायी लेकिन 24 घंटे काम चलने से 22 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा टयूलिया व लालपुर में वनवे से ट्रैफिक निकाला जाएगा। अभी कोटिंग व साइन बोर्ड नहीं लग पाए हैं लेकिन इन्हें थर्सडे तक पूरा कर लिया जाएगा।

दिसंबर तक पूरी तरह से चकाचक

बड़ा बाइपास बनाने का प्रपोजल 2002 में रखा गया था जिसे 2003 में मंजूरी मिल गई थी। बड़ा बाइपास बनाने के लिए 2006 में इसे एनएचआईए को सौंप दिया गया था। बड़ा बाइपास को जून 2014 तक पूरा कर लेना था लेकिन कई बाधाओं के चलते इसमें कुछ देरी हो गई। वैसे तो बड़ा बाइपास 22 अगस्त से शुरू हो जाएगा लेकिन फाइनल काम दिसंबर 2014 तक ही पूरा हो सकेगा.दरअसल, बाइपास का काम काफी धीमी गति से चला लेकिन पिछले 6 महीनों से इसके काम में काफी तेज रफ्तार पकड़ी।

बड़ा बाईपास का सफर

-2002 में तैयार हुआ प्रस्ताव

-2003 में प्रस्ताव को मंजूरी

-2006 में एनएचआईए को किया हैंडओवर

-2010 में जमीनों के अधिग्रहण शुरू

-33 गांवों के 1800 किसानों की जमीन का अधिग्रहण

-30.2 किमी बड़ा बाइपास की कुल लंबाई

-350 करोड़ के प्रोजेक्ट पर खर्च हो चुके हैं 450 करोड़

-10 हजार वाहनों के लोड से हर दिन सिटी को राहत

Do you know

-दिल्ली रोड परसाखेड़ा से शुरु होकर लखनऊ रोड रजऊ के पास खत्म

-बड़ा बाइपास के बीच में जुड़ने वाली क्रासिंग किशनपुर लखनऊ रोड टू बीसलपुर रोड, नवदिया छादा बीसलपुर रोड, विलयधाम पीलीभीत रोड, बिलवा नैनीताल रोड व अन्य छोटे प्वाइंट

-बीसलपुर रोड छोड़ सभी प्वाइंट पर बनेंगे ओवरब्रिज व अंडर पास

-सभी प्वाइंट पर सर्विस रोड बनायी गई, सर्विस रोड से चलेगा ट्रैफिक

-नवदिया छादा, लालपुर व टियूलिया मे हाईटेंशन लाइन हो रही शिफ्ट

-सभी हाईटेंशन लाइन के प्वाइंट पर वनवे से निकाला जाएगा ट्रैफिक

-बरेली के अलावा दिल्ली-लखनऊ जाने वाले लोगों के साथ नैनीताल और पीलीभीत की तरफ जाने और आने वाले वाहनों को फायदा

-सिटी से ट्रैफिक का दबाव लगभग हो जाएगा समाप्त

-सिटी में हेवी व्हीकल की इंट्री पर लग जाएगी रोक

-

मुश्किलों भरा सफर

-जमीन अधिग्रहण को लेकर शुरु हुआ विवाद

-कई सालों तक चलता रहा मुआवजे को लेकर विवाद

-तय रकम से डेढ़ गुनी कीमत देने पर किसानों से बनी सहमति

-विलय धाम को लेकर कई बार संग्राम

-अचानक रात में फोर्स की मौजूदगी में गिरा दिया गया विलयधाम

-हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग के चलते भी हुई देरी

क्या-क्या होंगे इंतजाम

-सभी क्रासिंग जंक्शन पर बनेंगे ट्रैफिक बूथ

-पुलिस चौकी या पुलिस बूथ बनाए जाएंगे

-विलयधाम के पास ट्रैफिक क्रेन व एंबुलेंस रहेगी मौजूद

-जगह-जगह लगाएं जाएंगे हेल्प बोर्ड

-पुलिस के बोर्ड पर कंट्रोल रूम, थाना एसएचओ व सीओ व हाइवे पेट्रोल के होंगे नंबर

-जगह-जगह लगाए जाएंगे रूट डायवर्जन के बोर्ड

-दिल्ली, रामपुर और मुरादाबाद की ओर जाने का मार्किंग बोर्ड

-इनवर्टिस, परसाखेड़ा और हाइटेंशन वायर की लाइन के पास लगेंगे बड़े बोर्ड

सुरक्षित सफर

-क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने की पूरी तैयारी

-कुल म् पेट्रोलिंग गाडि़या ख्ब् घंटे रहेंगी मौजूद

-क् फोर व्हीलर एनएचएआई पेट्रोलिंग और क् पुलिस की फोर व्हीलर पेट्रोलिंग व ख् चीता यानी टू व्हीलर पेट्रोलिंग बाइक मौजूद

-फोर व्हीलर पर क् एसआई के साथ मौजूद रहेंगे ब् कांस्टेबल

-गाडि़यों को क्यूआरटी हाइवे मोबाइल दिया गया नाम

-तीन सर्किल व चार थाना में आएगा बड़ा बाइपास

-सभी क्रॉसिंग पर बनेंगी पुलिस अस्सिटेंट बूथ व चौकियां

-एसपी सिटी होंगे सुरक्षा के प्रभारी

-रात में नाइट चेकिंग ऑफिसर भी रहेंगे मौजूद

-रोड होल्डअप रोकने का रहेगा प्रयास

-फ्यूचर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे

कोट

बड़ा बाइपास ख्ख् अगस्त तक हर हाल में चालू हो जाएगा। निरीक्षण में कुछ काम बाकी मिला है लेकिन इसे टाइम पर पूरा कर लिया जाएगा। थर्सडे तक साइन बोर्ड लगा दिए जाएंगे।

अरुण कुमार, एडीएम ई

बड़ा बाइपास पर क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी प्लानिंग कर ली गई है। एसपी सिटी को फोर्स व पेट्रोलिंग गाडि़यां लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली

Posted By: Inextlive