AGRA 8 Jan. : बैंक में सेवानिवृत्त दरोगा वेडनसडे शातिर की ठगी का शिकार हो गए. जमा रकम को दूसरी स्कीम में लगा ज्यादा ?याज का लालच देकर दरोगा को जाल में फांस लिया. बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकलवाने के बाद रकम लेकर गायब हो गया.


मामले के अनुसार, जगदीशपुरा के बालाजीपुरम निवासी 72 वर्षीय रज्जू सिंह जादौन सेवानिवृत्त उप निरीक्षक हैं। स्टेट बैंक छीपीटोला में उनका खाता है। रज्जू सिंह ने बताया कि वेडनसडे को करीब साढ़े ग्यारह बजे वह बैंक से पेंशन निकालने गए थे। उन्होंने खाते से 20 हजार रुपये निकाले, इसी दौरान लगभग 42 वर्षीय व्यक्ति उनको मिला। उनकी आयु पूछने लगा, इसके बाद उनको बताया कि आपको बैंक की नई जमा योजना में रकम जमा कराने पर अधिक ?याज मिलेगा। उनको अपनी बातों के जाल में फांस 1.30 लाख रुपये और निकलवा लिए। डेढ़ लाख रुपये नई योजना में जमा कराने का फॉर्म और जमा रसीद काउंटर पर लाइन में लग गया। कुछ देर बाद उनको कैश जमा की रसीद थमा कर चला गया। उन्होंने बैंक की जमा रसीद देखी तो उसमें खाता नंबर नहीं पड़ा था। काउंटर से जानकारी की तो पता चला कि रसीद  फर्जी है। शातिर को तलाश किया, लेकिन तब तक वह गायब हो चुका था। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, बैंक की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें शातिर भी था। एसओ रकाबगंज नईम अहमद ने बताया कि पीडि़त ने तहरीर दी है, कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive