फतेहपुर सीकरी मॉन्युमेंट में फड़ लगाने वालों का सामान जब्त

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नहीं बेचा जा सकता है सामान

फतेहपुर सीकरी। फतेहपुर सीकरी मॉन्युमेंट में अवैध तरीके से सामान बेचने वालों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कई फड़ लगाने वालों का सामान जब्त किया।

आदेशों का पालन नहीं

मॉन्युमेंट में तकरीबन दो दर्जन फड़ सजती हैं। कई लोग डलियों और जमीन पर ही दुकान सजाकर टूरिस्ट को सामान बेचते हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मॉन्युमेंट के अंदर किसी भी तरह की कॉमर्शियल एक्टिविटी नहीं हो सकती है।

कार्रवाई की भनक लग गई

अवैध रूप से फड़ लगाकर सामान बेचने वालों पर फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। हालांकि दुकानदारों को पुलिस कार्रवाई की भनक लग गई। इंस्पेक्टर पूरन सिंह ने बताया कि दुकानदारों को घेरने का प्रयास किया गया। लेकिन, वे भागने में सफल रहे। करीब 15-20 दुकानदारों का सामान जब्त किया है। आगे भी ऐसी ही अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive