हम में से ज्‍यादातर लोग कोई भी नौकरी बहुत सारी उम्‍मीदों के साथ ज्‍वाइन करते हैं। अपने काम से हमारे कामयाबी को लेकर कई सपने जुड़े होते हैं। ऐसे सोचिए कि कोई अपने जॉब या फिर बॉस से इतना परेशान हो जाए कि उसे छोड़ने के लिए मजबूर हो जाये और उससे पहले अपना फ्रस्‍टेशन निकलने के इनोवेटिव तरीके ढूंढने लगे तो आप क्‍या कहेंगे। अब जैसा इस शख्‍स ने किया कि अपना गुस्‍सा जाहिर करने के लिए टॉयलेट पेपर पर ही इस्‍तीफा लिख डाला। ये इस्‍तीफा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पत्नी ने शेयर किया इस्तीफा
सोशल मीडिया साइट रेडिट के पेज पर एक यूजर ने 'Girlofgodsbadday' नाम से एक इस्तीफा शेयर किया। इस यूजर ने लिखा है कि टॉयलेट पेपर पर ड्राफ्ट किया गया यह इस्तीफा उसके पति का है। हालाकि कहना मुश्किल है कि 24 फरवरी 2017 को लिखा गया ये इस्तीफा असली है या कोई प्रैक्टिकल जोक है, लेकिन ये सच है कि इन दिनों ये काफी वायरल हो रहा है लोग इस पर धड़ाधड़ कमेंट भी कर रहे हैं। इस पोस्ट को रेडिट पर महज दो दिनों में आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही 700 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।
शादीशुदा महिलाएं ध्यान भटकाती हैं इसलिए कॉलेज में नहीं मिलेगा प्रवेश

कुछ ऐसा है इस्तीफे का मैटर
टॉयलेट पेपर पर लिखे इस इस्तीफे में इस कर्मचारी ने लिखा है कि उसने अपनी कंपनी को इस्तीफा भेजने के लिए जानबूझकर टॉयलेट पेपर इस्तेमाल किया है। यह पेपर इस बात का सबूत है कि वो अपनी कंपनी से कितना परेशान था। ये बताता है कि कंपनी ने उसके साथ कैसा बर्ताव किया होगा। उसने कहा कि वो इस पेपर के जरिए यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो कंपनी के बारे में क्या सोचता है। उस कर्मचारी ने अपनी भावनाएं बयां करने के लिए इस्तीफे के आखिर में अपने हस्ताक्षर के साथ एक कमोड की एक तस्वीर भी बना दी है।
ऑफिस रोज लेट पहुंचने वालों की ये खासियत सुनकर चौंक जाएंगे आप, नहीं डांटेंगे बॉस

कुछ को पसंद, कुछ को नापसंद
इस व्यक्ति के इस्तीफा देने का तरीका कुछ लोगों को मजेदार लगा तो कुछ इसे सही नहीं मान रहे हैं। जहां कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जिस नई जगह पर गया होगा वहां उसे अपनी पिछली कंपनी का रेफरेंस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि उसे छोड़ने से पहले दो हफ्ते का नोटिस नहीं देना पड़ा होगा। एक व्यक्ति ने लिखा कि अगर वह होता तो ऐसा नहीं करता, क्योंकि उसे दूसरे जॉब के लिए डर लगा रहता वहीं कुछ लोगों ने उसके तरीके का विरोध करते हुए कहा कि हो सकता है इससे उस शख्स की भड़ास निकल गई हो, लेकिन अगर वे नए जॉब के लिए इंटरव्यू ले रहे होते तो ऐसे शख्स को कभी नौकरी पर नहीं रखते जो अपने पिछले बॉस के लिए इतनी बदतमीजी से बात करता हो। ऐसे लोगों को मानना था कि बेशक कई बॉस खराब हैं, लेकिन लोग उनसे कैसे डील करते हैं यह बताता है कि वह कैसे कर्मचारी हैं। वे कोई ड्रामा नहीं पसंद करते।
बॉस से बदला लेने के लिए उनकी बीवी को फेसबुक पेज पर भेज दिया ये क्या...

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth