- मिलावट के शक में रीटा फूड्स और मिस्टर ब्राउन आउटलेट पर हुई छापेमारी

- 30 किलो खराब स्पंज केक मौके पर ही करवाया गया नष्ट

मिलावट के शक में रीटा फूड्स और मिस्टर ब्राउन आउटलेट पर हुई छापेमारी

- फ्0 किलो खराब स्पंज केक मौके पर ही करवाया गया नष्ट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : kanpur@inext.co.in

KANPUR : मिलावटखोरी के शक में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने गुरुवार को रीटा आइसक्रीम और मिस्टर ब्राउन के सिविल लाइंस आउटलेट पर छापेमारी करके कई नमूने भरे। मौके पर कुछ खाद्य पदार्थो को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

मच गया हड़कंप

चीफ फूड इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम सबसे पहले रीटा फूड्स पर पहुंची। टीम में शामिल फूड इंस्पेक्टर अरुण कुमार, संजय कुमार ने शॉप से आइसक्रीम मिक्सचर, क्रीम बेकरी में यूज होने वाले केक फूड कलर का नमूना भरा। मिलावट के शक में फ्0 किलो केक स्पंज मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। रीटा फूड्स के बाद छापेमारी दस्ता सिविल लाइंस स्थित मिस्टर ब्राउन आउटलेट पहुंचा। फूड इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र और संजय कुमार ने बिस्कुट, पाइन एप्पल केक, चेरी और नेट कलर की चॉकलेट का नमूना भरा। नमूनों को जांच के लिए लखनऊ भिजवाया गया है। सीएफआई वीके कुशवाहा ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive