'फुकरे' फेम एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने अपनी जिंदगी से जुडा़ एक बडा़ और अहम फैसला लिया है जिसके लिए उन्हें फैंस से काफी सराहना मिल रही है। दरअसल रिचा मरने के बाद भी लोगों के काम आना चाहती हैं। यहां जानें क्या है पूरा मामला...


features@inext.co.inKANPUR: एक्ट्रेस रिचा चड्ढा को पब्लिक प्लैटफॉर्म पर अपने दिल की बात साफ शब्दों में कहने के लिए जाना जाता है। वह अपनी पसंद के मुताबिक ही काम करती हैं। खासतौर पर वह सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को खुलकर लोगों के सामने रखती हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। अब वो एक अच्छा सामाजिक काम करने जा रही है। एनजीओ से है जुड़ाव
'फुकरे' की यह एक्ट्रेस पुणे के एक एनजीओ से जुड़ी हुई हैं, जो आवारा जानवरों की देखभाल करता है। वह मुंबई में भी एक एनजीओ से जुड़ी हुई हैं, जो गरीब बच्चों की देखभाल करता है। यह एनजीओ बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ-साथ उन्हें एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए भी इंस्पायर करता है और साथ ही वहां बच्चों को परफॉर्मिंग आट्र्स की ट्रेनिंग भी दी जाती है।


यह एक बड़ा फैसला है

इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए, रिचा हाल ही में एक रेप्यूटेड चैनल और एक हेल्थकेयर ब्रांड के ऑर्गन डोनेशन अवेयरनेस कैंपेन से भी जुड़ गई हैं। हर साल बॉडी ऑर्गंस की अनअवेलेबिलिटी की वजह से लाखों लोग ऑर्गन ट्रांसप्लांट के इंतजार में दम तोड़ देते हैं। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए, रिचा ने अपने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला लिया है। साथ ही दूसरों से भी इस कैंपेन में शामिल होने और अवेयरनेस फैलाने का अनुरोध किया है। रिचा ने इस मुद्दे पर अपनी दिल की बात कही और लोगों से ऑर्गन डोनेशन का अनुरोध किया ताकि जरूरतमंदों का नई जिंदगी मिल सके।ऋचा चड्ढा और अली फजल को मिला बेस्ट ब्यूटीफूल कपल अवॉर्डपीछा करने वालों को हीरोइन ने लगाई फटकार, इन 5 सितारों ने तोड़े फैंस के फोन कभी दिया मार

Posted By: Vandana Sharma