ताइवान हैंडसेट मेकर कंपनी आसुस बहुत जल्‍द नया स्‍मार्टफोन मार्केट में लॉन्‍च करने वाली है. यह स्‍मार्टफोन अपने आप में काफी खास है क्‍योंकि यह दुनिया का पहला 4जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन होगा. वहीं कंपनी ने यह भी हिंट दे दिया है कि इसी तरह के और स्‍मार्टफोन मार्केट में आयेंगे. हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

5.5 इंच की है डिस्प्ले
आसुस कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन ZenFone 2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस मिलेगा. जोकि लॉलीपॉप में अपग्रेड हो जायेगा. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. ZenFone 2 में आपको 4जीबी की रैम मिलेगा. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
13 एमपी का रियर कैमरा
आसुस कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट ZenFone 2 को खासतौर पर सेल्फी यूजर्स के लिये बनाया है. इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की ऑटोफोकस होगा. इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो ZenFone 2 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप में भी यह फोन काफी बेहतरीन है. इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी. कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें आपको Osmium Black, Sheer Gold, Glacier Gray, Glamor Red और Ceramic White कलर मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन:-

Model

ZenFone 2

Sim

Dual SIM

Display

5.5-inch (1080 x 1920 pixels) HD IPS display

Memory

RAM 4GB, ROM 16/32GB

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 5, Rear-13MP with LED Flash

OS

Android 4.4.4 (KitKat)

CPU

2.3 GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410

GPU

PowerVR G6430

Battery

3000 mAh battery

Price

Not Revealed


Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari