-टीम ने डीजीपी बीएस सिद्धू से पीएचक्यू में की मुलाकात

-सीपीयू की कार्य प्रणाली पर डीजीपी से की गई चर्चा

DEHRADUN : सिटी पेट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली जानने के उद्देश्य से सैटरडे को बंगलुरू यातायात पुलिस की टीम दून पहुंची। इस दौरान पुलिस मुख्यालय में बंगलुरू से आई टीम ने डीजीपी बीएस सिद्धू से मुलाकात की। टीम ने सीपीयू की कार्य प्रणाली और व्यवसायिक दक्षता पर डीजीपी से विस्तृत रूप से चर्चा भी की। बंगलुरू से आई टीम ने कहा कि उनकी यातायात पुलिस साल भर में करीब म्0 करोड़ के चालान करती है। चालान व यातायात नियंत्रण के दौरान जनता से विवाद की स्थिति अक्सर आती रहती है, लेकिन देहरादून में परवेक्षण के दौरान उन्हें सिटी पैट्रोल यूनिट कर्मियों के नम्र व्यवहार के बावजूद जनता से विवाद की स्थिति नहीं दिखाई दी।

प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मांगी

जिसके लिए वह उत्तराखंड पुलिस और विशेष रूप से डीजीपी बीएस सिद्धू बधाई के पात्र हैं। बंगलुरू से आई टीम ने सीपीयू के गठन में अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी मांगी। वहीं डीजीपी ने टीम को हर वह जानकारी दी जो सीपीयू के संबंध में टीम द्वारा मांगी गई। इस दौरान बंगलुरू टीम से यातायात निरीक्षक एम शिवशंकर, सलाहकार मानव व्यवहार बी। गुरू राजा राव शामिल रहे। वहीं डीजीपी बीएस सिद्धू ने बताया कि वह शीघ्र ही उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले में भी वह सीपीयू को प्रारंभ करने की योजना बना रहे हैं।

Posted By: Inextlive