आजकल Airtel के एडवर्टाइजमेंट ‘हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’ ने टीवी पर धूम मचा रखी है. हर साल कुछ ऐसे टीवी कामर्शिअल जरूर बनते हैं जो लोगों के बीच खासा पापुलर हो जाते हैं. हम आपसे कुछ ऐसे ही कामर्शिअल के वीडियो शेयर कर रहे हैं जो कि टीवी और इंटरनेट पर लोगों को हसने को मजबूर कर रहे हैं.


1959 में जब वोल्क्सवैगन ने अपने प्रिन्ट ऐडवर्टाइजमेंट में ढ़ेर सारा ब्लैंक स्पेस दिया था तो यह माना गया था कि यह ऐड दुनिया का पहला सफल क्रिएटिव एक्सपेरीमेंट है. इसके बाद टीवी में भी ऐसे ही कई क्रिएटिव ऐड कैम्पेन्स की भरमार लग गई. 1971 में आया मैकडानल्डस का कामर्शिअल ‘You Deserve A Break Today’ खासा पापुलर रहा. नाइक का ‘Just do it’ भी टीवी पर काफी पसंद किया गया. इसके बाद तो फनी और क्रिएटिव कामर्शिअल्स का फैशन सा बन गया. वोदका से लेकर कोकाकोला और BMW से लेकर Levi’s jeans तक सभी ने अपने ऐड को इतना क्रिएटिव बना दिया कि कुछ ऐड्स तो ब्रान्ड ही बन गए.


इंडिया में भी इस तरह के कामर्शिअल बने. ‘सौन्दर्य साबुन निरमा’ और ‘लाइफब्वाय है जहां तन्दरुस्ती है वहां’, ‘वीको टर्मरिक नहीं कास्मेटिक’ जैसी लाइनों ने कुछ ऐसे ब्रान्डिंग की कि 10 सालों पहले आए ये एडवर्टाइजेंट आज भी उतने ही नए और लोकप्रिय हैं. आज के रिमोट युग में भी आप जी सिनेमा, क्लोरोमिंट और डेयरीमिल्क को स्किप नहीं करना चाहते.  

पिछले कुछ दिनों से Airtel के एडवर्टाइजमेंट ‘हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’ ने टीवी पर धूम मचा रखी है. हर साल कुछ ऐसे टीवी कामर्शिअल जरूर बनते हैं जो लोगों के बीच खासा पापुलर हो जाते हैं. हम आपसे दो ऐसे ही वीडियो शेयर कर रहे हैं जो कि टीवी और इंटरनेट पर लोगों को हसने को मजबूर कर रहे हैं. Oye! 104.8 FM के इस एड में डीकेबोस गाने को हार्मोनियम की तर्ज पर गाया गया है- टाटा स्काई का यह कामर्शिअल भी आपको जरूर पसंद आयेगा. टीवी पर इस ऐड को आपने भले ही न देखा हो पर इंटरनेट पर यह बेहद पापुलर रहा है-

Posted By: Surabhi Yadav