नैटो के महासचिव एंडर्स फ़ोग रासमुसेन ने कहा है कि नैटो अक्तूबर अंत तक लीबिया में अपनी कार्रवाई पूरा कर लेगा.

शुक्रवार को उन्होंने बताया कि इसका प्रारंभिक फै़सला ले लिया गया है। लेकिन अंतिम निर्णय अगले हफ़्ते लीबिया की अंतरिम सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ वार्ता के बाद ही लिया जाएगा।

उधर लीबियाई अधिकारियों ने गद्दाफ़ी और उनके बेटे का पोस्ट मॉर्टम करने का ऐलान किया है। फ़िलहाल लीबिया के उपर नैटो ने 'नो फ्लाई ज़ोन' घोषित कर रखा है। रूस ने लीबिया में नैटो की भूमिका का विरोध किया है और 'नो फ्लाई ज़ोन' को खत्म करने की बात की है।

महासचिव एंडर्स फ़ोग रासमुसेन ने कहा, " हमने ऑपरेशन यूनिफ़ाइड प्रोटेक्टर को 31 अक्तूबर तक समाप्त करने का प्रारंभिक फ़ैसला लिया है." उधर कर्नल गद्दाफ़ी की मौत की परिस्थितियों की जांच करवाए जाने के लिए दबाव बढ़ते जा रहा है।

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकारों के लिए उच्चायुक्त नवी पिल्लै के प्रवक्ता ने कहा था कि गद्दाफ़ी की मौत के बारे में एक पूरी जांच होनी चाहिए।

गद्दाफ़ी के आख़िरी क्षणों का एक नया वीडियो सामने आने से लीबिया की अंतरिम सरकार पर पारदर्शिता बरतने के लिए दबाव बढ़ गया है। सवाल इस पर उठ रहे हैं कि आख़िरकार कर्नल गद्दाफ़ी कैसे मारे गए। इस ताज़ा वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल और ख़ून से लथपथ कर्नल गद्दाफ़ी को बंदूक की नोक पर घसीटा जा रहा है।

नैटो महासचिव रासमुसेन ने कहा है कि गद्दाफ़ी की मौत के बारे में लीबिया की अंतरिम सरकार को फ़ैसला करना है। रासमुसेन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लीबिया के नए प्रशासक क़ानून के मूलभूत सिद्धांतों और मानवाधिकारों को ध्यान में रखकर गद्दाफ़ी के मौत के कारणों का पता लगाएगें। "

'गद्दाफ़ी का पोस्ट मॉर्टम'
लीबिया में अधिकारी कर्नल गद्दाफ़ी के शव का पोस्ट मॉर्टम करवाने जा रहे हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकारों के लिए उच्चायुक्त ने गद्दाफ़ी की मौत की परिस्थितियों की जांच की मांग की थी।

इस बीच ये अभी साफ़ नहीं है कि गद्दाफ़ी और उनके बेटे मुतस्सिम को कब दफ़नाया जाएगा। सीरिया में एक गद्दाफ़ी हिमायती टीवी चैनल ने गद्दाफ़ी के परिवार का एक कथित बयान चलाया है। बयान में परिवार ने गद्दाफ़ी और उनके बेटे के शव को उनके हवाले करने की मांग की है।

Posted By: Inextlive