सिर में चोट के कारण मौजूदा वन डे क्रिकेट सीरीज़ से बाहर हुए भारत के ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि उन्हें लगातार धुंधला दिखाई दे रहा था और उनके इंग्लैंड में रुके रहने से टीम को ही नुकसान होता.

गौतम गंभीर ओवल टेस्ट मैच के दौरान सिर के बल गिर गए थे। सिर में हल्की चोट लगने के कारण उन्हें धुंधला दिखाई देने लगा था। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें दस दिन के आराम की सलाह दी है।

गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो वेबसाईट को बताया, "डॉक्टरों ने कहा कि अगर मुझे अब भी चक्कर से आ रहे हैं और उल्टियां हो रही हैं तो यह सिर में हल्की चोट लगने के साफ लक्षण हैं। तब मेरा उल्टियां करने का मन हो रहा था। जब भी मैं एक चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहा था तो मुझे चक्कर से आने लगते थे और धुंधला दिखाई दे रहा था." इससे पहले गौतम गंभीर कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।

आलोचना

गंभीर के दूसरे और अहम टेस्ट मैच न खेल पाने के बाद भारत के कुछ पूर्व खिलाडि़यों ने कहा था कि उन्हें दर्द के बावजूद खेलना चाहिए था। आखिरकार टेस्ट श्रंखला में इंग्लैंड ने भारत को 4-0 से परास्त किया था।

लगातार हो रही आलोचना पर गंभीर ने कहा, "मेरी कोहनी में बहुत दर्द था। बाहर बैठे व्यक्ति के लिए यह कहना आसान हो सकता है कि फ्रैक्चर नहीं हुआ और मैं खेल सकता था, लेकिन दर्द बहुत ज्यादा था। नेट्स पर मुझे इसका अनुभव हुआ और मैच से पहले भी दर्द हो रहा था। कोहनी की चोट हाथ की चोट से अलग होती है जैसा कि केपटाउन में हुआ था."

साथ ही गौतम गंभीर ने कहा कि धुंधला दिखाई देने के बाद तो खेलना और मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, "आप किसी एक चीज़ पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं। यदि आप गेंद की तेजी़ और उसकी दिशा का अनुमान नहीं लगा सकते तो फिर आप न सिर्फ खु़द को जोखिम में डालते हैं बल्कि आप अपनी टीम और देश को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ओवल टेस्ट में मुझे जो करना था वह मैंने किया। बल्लेबाजी़ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन मुझे साफ नहीं दिखाई दे रहा था."

इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर के न होने की वजह से एक बड़ा झटका लगा है। टेस्ट श्रंखला बुरी तरह हार जाने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से एकमात्र टवेंटी-टवेंटी मैच भी हार चुकी है। जबकि एकदिवसीय श्रंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा है।

Posted By: Inextlive