-प्रेमनगर की शाहबाद चौकी में सट्टा पकड़ने पर हुई थी सख्त कार्रवाई

BAREILLY: प्रेमनगर के शाहबाद में शहर के तीनों सीओ ने जब 12 सटोरियों को पकड़ा तो फिर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इस सस्पेंशन का असर दूसरे थानों पर भी दिखने लगा है और सटोरिये व जुआरियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। सुभाषनगर पुलिस ने भी एक सटोरिये को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अभी तक सट्टा कैसे चल रहा था, जबकि एसएसपी ने इस पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। प्रेमनगर में सट्टा पकड़ने पर मंडे रात मीटिंग में एसएसपी ने साफ कह दिया था कि सट्टा पकड़े जाने पर एसएचओ की प्रारंभिक जांच, चौकी इंचार्ज व सिपाहियों को सस्पेंड किया जाएगा।

सिर्फ एक सट्टेबाज मिला, बाकी फरार

सुभाषनगर के एसआई देवेंद्र सिंह ने टीम के साथ फौजी की टाल बदायूं रोड से एक शख्स को सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए सटोरिये की पहचान शांति विहार निवासी बनवारी लाल के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो वह आवाज दे रहा था कि दिल्ली का सट्टा है। 100 रुपए का भाव लगा है। उसके पास से सट्टा पर्ची, डायरी, 3050 रुपए, पेन, तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। सट्टा और भी लोग लगा रहे थे लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। वहीं कैंट पुलिस ने कांधरपुर में बैंक के पीछे खाली प्लॉट में जुआ खेलते हुए राजेंद्र, जितेंद्र कुमार, नंद किशोर औरे प्रेम शंकर को गिरफ्तार किया है।

Posted By: Inextlive