बीबीएस विद्यामंदिर के तत्वावधान में आयोजित एथलेटिक्स मीट सीबीएसई क्लस्टर-वी प्रतियोगिता सम्पन्न

ALLAHABAD: शहर के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में एथलेटिक मीट सीबीएसई क्लस्टर-वी 2016-2017 प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। बृज बिहारी सहाय विद्यामंदिर कादिलपुर के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के आखिरी दिन कई स्कूलों की टीमें शानदार प्रदर्शन कीं। मुख्य अतिथि असिस्टेंट सेक्रेटरी सीबीएसई संजय शर्मा व विशिष्ट अतिथि चेयर परसन डॉ। वीबी सहाय ने विजेता टीम के खिलाडि़यों को पुरस्कृत कर खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया। वाराणसी व अमेटी की टीम ओवर आल चैम्पियन रही।

ओवर आल टॉप कॉलेजों के छात्र

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जीत के लिए सभी टीम के खिलाड़ी जूझते रहे। शाट पुट में सनबीम सनसिटी वाराणसी स्कूल के सौरभ यादव, लांग जम्प में एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम इलाहाबाद के सलमान अहम व लांग जम्प अंडर-19 में भवंस मेहता विद्याश्रम इलाहाबाद के सैयद कासिबअली टॉप पर रहे। इसी तरह 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में तक्शिला एकेडमी अम्बेडकर नगर की श्रेया गुप्ता, 100 मीटर में एसटी जोशेप स्कूल रिहंद सोनभद्र की नम्रता यादव टॉप पर रहीं। बालिका वर्ग लांग जम्प में डीएलडब्लू इंटर कॉलेज वारानसी की अम्रिता सिंह और बालक वर्ग में एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम के छात्र सलमान अहमद व बालिका वर्ग में डीएलडब्लू इंटर कॉलेज वाराणसी की छात्रा अम्रिता सिंह ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। अन्य कॉलेजों के छात्र व छात्राओं ने भी जीत हासिल की। सीबीएसई बोर्ड के आब्जर्वर सीएस वोरा ने प्रतियोगिता के आयोजकों की प्रशंसा की। बृज बिहारी सहाय विद्यामंदिर के डायरेक्टर डॉ। ऋषि सहाय ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समापन की घोषणा की। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रंजीत सिंह, धरती श्रीवास्तव, रुस्तम खान, हेमेंद्र श्रीवास्तव, केके दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive