- शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोला

- आज के समय में गठबंधन वक्त का तकाजा

PATNA : नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिहार के तीन एमपी को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया और दूसरी तरफ जेडीयू ने उसे कोसा। जीतन राम माझी सरकार में शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि बीजेपी कास्ट लाइन का गेम प्लान बिहार में कर रही है। बीजेपी की ये कोशिश कभी सफल नहीं होगी।

हमने तो लालू को ही पकड़ लिया

खास तौर से रामकृपाल यादव के मंत्री बनने पर वृशिण पटेल ने कहा कि रामकृपाल यादव के बारे में कहा जाता रहा कि वे लालू प्रसाद के हुनुमान हैं। हमने तो लालू प्रसाद को ही पकड़ लिया है।

बीजेपी में बढ़ेगा अंतर्कलह

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने नंदकिशोर यादव, भूपेन्द्र यादव और अब रामकृपाल यादव को पार्टी में जगह दी। अब वहां अंतर्कलह बढ़ेगा। राम की कृपा से भविष्य नहीं बनने वाला। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। गठबंधन वक्त का तकाजा है। पूरे देश में केन्द्र सरकार के विरोधियों को एकजुट होना चाहिए।

Posted By: Inextlive