- गांधी बाग में महात्मा गांधी का स्टैचू, योगा केंद्र, सीनियर सिटीजन सेंटर का शुभारंभ

मेरठ। मेरठ कैंट बोर्ड को जनहित योजनाओं के लिए दो आईएसओ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। अपनी इस सफलता के साथ ही कैंट बोर्ड एरिया को एक आदर्श मॉडल बनाने की मुहिम में कैंट बोर्ड मंगलवार से कई नई योजनाओं का शुभारंभ करने जा रहा है। कैंट बोर्ड गांधी बाग समेत मॉल रोड में कई नए बदलाव कर उनकी सूरत बदल रहा है। इसके अलावा कई नए सॉफ्टवेयर व योजनाओं का आज से शुभारंभ किया जाएगा।

कैंट एरिया में नई शुरुआत

-गांधी बाग में लगेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा

- सीनियर सिटीजन के लिए बनने अलग कार्नर

- गांधी बाग में योगा केंद्र की शुरुआत

- गांधी बाग में बुद्धा पाथ की शुरुआत

- मॉल रोड पर सोलर जेब्रा क्रासिंग की शुरुआत

- सोफिया स्कूल क्रासिंग पर सोलर ट्री

स्कूलों में होंगे कार्यक्रम

- सेव वाटर कैंपेन के तहत सीएबी स्कूल में बच्चों को बांटी जाएंगी 1500 वाटर बॉटल।

- स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल में चलेगा स्वच्छता का पीरियड

ऑनलाइन वेबसाइट-

- कैंट बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल होगा लांच

- स्कूल फीस और टैक्स पेमेंट के लिए स्टेट बैंक की सुविधा

- स्मार्ट वेतन सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

- आईएसओ सर्टिफिकेट की रिलीज

गांधी बाग समेत कैंट बोर्ड की कई योजनाओं का मंगलवार को शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए गांधी बाग में सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

- राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट

Posted By: Inextlive