GORAKHPUR: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम लाल बहाुदर शास्त्री का जन्मदिवस शहर के सरकारी कार्यालयों सहित शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों आदि जगहों पर धूमधाम से मनाया गया। कमिश्नर अमित गुप्ता की उपस्थिति में जहां कमिश्नरी में कार्यक्रम हुआ। वहीं डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री केचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कमिश्नर ने महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंचायती राज को महात्मा गांधी लोकतंत्र की बुनियाद मानते थे। वहीं, डीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्वाधीनता आंदोलन, स्वदेशी आंदोलन, नमक सत्याग्रह आदि पर प्रकाश डाला।

स्कूलों में मनी गांधी जयंती

वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर एमजी इंटर कॉलेज में प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बिछिया स्थित ओंकार शिक्षा निकेतन में प्रिंसिपल पशुपति नाथ मौर्या के निर्देशन में राहुल नगर से गायत्री नगर होते हुए पीएसी कैंप तक बच्चों ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं दाउदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका इंद्रावति सिंह व सहायक अध्यापिका गरिमा शाही के नेतृत्व में छात्रों के बीच कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया।

Posted By: Inextlive