Bareilly : गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन सिटी में विभिन्न समितियों की ओर से कई प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुए. फ्राइडे को श्री गणेश पूजन समारोह समिति कटरा का राजा गणेश मंडल श्री दुर्गा श्री धाम श्री गणेश उत्सव और मराठा बुलियान की ओर से आयोजित किए गए भजन संध्या भव्य शोभा यात्रा और मटकी फोड़ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे.


मटकी फोड़ में उमड़े भक्तफ्राइडे को चौकी चौराहा पर श्री गणेश पूजन समारोह समिति की ओर से मटकी फोड़ और गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मटकी फोड़ के दौरान भक्तों ने आसमान में गुलाल उड़ाकर एक दूसरे पर खूब पानी की बौछार की। जैसे ही भक्तों ने मटकी को फोड़ा, पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। मटकी फोड़ कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तों में जबरदस्त जोश दिखा।भजन संध्या का आयोजन
कटरा का राजा गणेश मंडल की ओर से गणेश जी को 56 प्रकार का भोग चढ़ाया गया। शाम के समय महाआरती आयोजित की गई। मंडल की ओर से सैटरडे को सुंदरकांड का पाठ होगा। इसके अलावा श्री दुर्गा श्रीधाम की ओर से मार्निंग में गणेश पूजन व आरती और शाम के समय शिव पूजन का आयोजन किया गया। वहीं संडे को पूजन हवन आरती और विर्सजन शोभा यात्रा का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। चौकी चौराहे के साथ पूरी सिटी में ही जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Posted By: Inextlive