-22 फरवरी को वाराणसी पहुंचने वाली विजेता टीम को किया जाएगा पुरस्कृत

ALLAHABAD: इलाहाबाद टूरिज्म द्वारा भारतीय कयाकिंग संघ और यूपी कयाकिंग संघ बोट क्लब के सहयोग से यमुना नदी पर गंगा रैली का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस रैली में देश भर की करीब पांच से अधिक टीमों ने भाग लिया। रैली का शुभारम्भ जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वसुदेवा नंद सरस्वती महाराज ने किया। यूपी सहित हरियाणा, दिल्ली, एमपी, गुजरात, गोवा और जम्मू कश्मीर की टीम के करीब पछपन प्लेयर्स रैली में शामिल हुए। टूरिस्ट ऑफिसर धीरेश कुमार ने बताया कि सिटी से चलकर करीब एक बजे रैली सिरसा पहुंचेगी। इसके बाद वहां से यह मिर्जापुर पहुंचेगी। जहां से यह रैली सुबह आठ बजे चुनार और फिर अपने अंतिम पड़ाव पर ख्ख् फरवरी को वाराणसी पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। रैली में जीत हासिल करने वाली विजेता टीम को कैश प्राइज प्रदान किया जाएगा।

Posted By: Inextlive