कानपुर में पिछले 4 दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है.

kanpur@inext.co.in
KANPUR : पिछले 4 दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार गिरावट जारी है. फ्राइडे को 5 इंच और जलस्तर गिर गया. 357 से जलस्तर गिर कर 356.5 फीट तक पहुंच गया. इससे जलसंकट गहराने की आशंका और बढ़ गई है. वहीं जलकल ने गंगा में बंधा बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. जलकल सचिव आरके राजपूत के मुताबिक भैरवघाट पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया. बताया कि ड्रेजिंग मशीनों को शुरू करा दिया गया है. 5 इंच और जलस्तर गिरने के साथ ही बंधा बनाने का कार्य शुरू होगा. हालांकि बालू से भरी 500 से अधिक बोरियां को तैयार कर लिया गया है. बता दें कि पिछले साल जलस्तर इस कदर कम हो गया था कि कटरी की तरफ भी 400 मीटर तक बंधा बनाया गया था. मौजूदा समय में 20 करोड़ लीटर पानी भैरव घाट पंपिंग स्टेशन पानी पंप किया जाता है. ड्रेजिंग मशीन चालू कर दी गई है.

4 दिन से लगातार जारी है जलस्तर में गिरावट

5 इंच वॉटर लेवल और गिर गया फ्राईडे को

16 इंच गंगा का जलस्तर गिर गया चार दिन में

356.5 फीट तक पहुंच गया है जलस्ततर

500 से अधिक बोरियां तैयार बंधा बनाने के लिए

20 करोड़ लीटर पानी भैरव घाट स्टेशन से रोजाना होता है पंप

Posted By: Manoj Khare