Bareilly : कार्तिक पूर्णिमा के दिन रामंगगा में लाखों लोगों ने डुबकी लगायी. बरेली सहित रामपुर बदायंू शाहजहांपुर आंवला बहेड़ी से आए लोगों ने रात 12 बजे से ही रामगंगा में स्नान शुरू कर दिया. श्रद्धालुओं ने महाआरती व दीपदान भी किया. रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों ने चौबारी मेले का भी आनंद लिया.


स्नान में भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। घाट तक बैरिकेडिंग भी की गई। रामगंगा में डुबकी लगाने लिए महिलाओं व बुजुर्गो के साथ बच्चे भी पहुंचे हुए थे। करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने देर शाम तक रामगंगा में स्नान किया। इस मौके पर चौबारी मेले में खाने-पीने के स्टॉलों पर लोगों ने चटपटे चटखारे का भी आनंद लिया।

Posted By: Inextlive