- नागालैंड में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ गंगोलीहाट का वीर

- पार्थिव शरीर के आज पैतृक गांव लाए जाने की संभावना

PITHORAGARH: गंगोलीहाट तहसील के जजोली गांव निवासी असम राइफल्स में तैनात जवान गोपाल सिंह मेहरा नागालैंड में आतंकी हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर सुनने के बाद से उनके घर व गांव में मातम पसरा हुआ है। शहीद के पार्थिव शरीर के गुरुवार शाम तक लाए गांव लाए जाने की संभावना है।

गांव में पसरा मातम, मां का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार को दी गई सरकारी सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ के दसाईथल कस्बे से सटे जजोली गांव निवासी असम राइफल्स में तैनात जवान गोपाल सिंह (47) पुत्र स्व। त्रिलोक सिंह पूर्वोत्तर में नागालैंड से सटे एक गांव में तैनात थे। बुधवार सुबह चार बजे आतंकियों ने एकाएक हमला बोल दिया, जिसमें मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हो गए। इसकी सूचना असम राइफल्स की ओर से जवान के परिजनों को दी गई। सूचना में पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। परिजनों को यह सूचना मिलते ही गांव सहित तहसील मुख्यालय शोक में डूब गया। ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर के गांव लाए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शहीद का परिवार ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर में रहता है। शहीद के तीन बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है। दूसरी पुत्री हाईस्कूल में और पुत्र पॉलिटेक्निक कर रहा है। शहीद को छोड़ कर अन्य तीनों भाइयों का परिवार गांव में ही रहता है। घर पर वृद्ध माता कौशल्या देवी हैं जो बीमार रहती हैं। शहादत की खबर सुनने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Posted By: Inextlive