आईपीएल फाइव में पुणे टीम और खुद के पथेटिक परफारमेंस के बावजूद सौरव गांगुली ने खुद को नेक्‍स्‍ट सीजन में खेलने की रेस से बाहर नहीं किया और कहा कि वह सिक्‍स्‍थ सीजन तक 40 इयर्स के भी नहीं होंगे.


आईपीएल फाइव की ठीक ठाक ओपनिंग के बाद गांगुली का परफार्मेंस बैटसमैन  और  कैप्टंन  के रूप में गिर गया। उनकी कैप्टेंसी को लेकर स्पेक्युलेशन  भी स्टार्ट हो गई और न्यूज में कहा गया कि वह नेक्स्ट सीजन में मेंटर का रोल  निभाएंगे। पुणे की टीम आईपीएल फाइव में लास्ट प्लेस पर रही।


गांगुली ने कहा कि उन्होंने अब तक डिसीजन नहीं लिया  है। उन्होंने कहा,‘‘मैं नेक्स्ट सीजन बारे में सोचूंगा। इनफैक्ट 2013 में जब आईपीएल सिक्स स्टार्ट होगा तब मेरी एज 40 की भी नहीं होगी.’’ गांगुली ने कहा, ‘‘वो एक नार्मल हृयूमन हैं जो फेल हो सकता है बस आपको इस चीज को हेंडल करना आना चाहिए। आईपीएल में कई कैप्टेंस फेल रहे लेकिन सौरव गांगुली को लेकर हमेशा हेड लाइन  बनाई जाती हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी फिटनेस को लेकर सेटिस्फाइड हूं। बेशक मैं 23 या 24 साल के बॉय की तरह फिट नहीं हो सकता। लेकिन कम से कम मैंने कोई कैच नहीं छोड़ा और फील्ड पर कुछ ऐसा नहीं किया जिसका रिग्रेट हो.’’

गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच प्रिडिक्टि किया है। उन्होंने कहा कि केकेआर की सक्सेज में स्पेशल रोल करेस्मे्टिक  स्पिनर सुनील नरेन का भी है। गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर को भी टॉप कैप्टेन  में रखा। उन्होंने कहा, ‘‘गंभीर की फार्म और कप्तानी भी केकेआर के लिए इंर्पोटेंट रही। पुणे वारियर्स के कप्तान का मानना है कि नरेन नेक्स्ट सीजन में उतना इंप्रेसिव नहीं रहेगा क्योंकि ऐसा लगता है कि तब तक बैटसमैन उसे बेहतर तरीके से खेलना सीख जाएंगे।गांगुली ने कहा कि आईपीएल में इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा प्रेशर होता है लेकिन इन दोनों फार्मेट को कंपेयर  नहीं करना  चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक फ्रेंचाइजी की ओर से खेलना देश के लिए खेलने के कंपेरिजन में प्रेशर भरा है। आप इंटरनेशनल क्रिकेट बिना रुके खेलते हैं और फेल होने के बाद नेक्स्ट सीरिज में कम बैक का चांस मिल जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां अगला आईपीएल एक साल बाद होता है इसलिए सभी को फेलियर याद रहती है। यह खेल का हिस्सा है और आपको इससे निपटना होता है.’’

Posted By: Inextlive