- शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े से तैयार हो रही खाद

- नगर निगम द्वारा रैमकी कंपनी को दिया गया है काम

- कंपनी ने टाटा कैमिकल से किया करार, खाद खरीदकर एक्सपोर्ट करेगी कंपनी

-------------

- 250 टन कूड़ा रोज उठता है शहर से

- 40 टन रोज तैयार हो रही है खाद

- 6000 टन खाद अब तक हो चुकी तैयार

- 500 टन खाद की हुई लोकल बिक्री

- 3 रु। किलो लोकल के लिए रेट

- 10 रु। किलो टाटा केमिकल ख्ररीदेगी खाद

देहरादून, देहरादून में कूड़े से तैयार की जा रही खाद को विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। टाटा कैमिकल कंपनी से इस संबंध में करार हुआ है। शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कूड़े से खाद तैयार की जा रही है। नगर निगम द्वारा यह काम रैमकी कंपनी को दिया गया है जिसने खाद खरीद के लिए टाटा कैमिकल से करार किया है।

40 टन खाद बनाई जा रही डेली

देहरादून में रोजाना औसतन 250 टन कूड़ा कलेक्ट किया जाता है। यह कूड़ा शीशमबाड़ा ट्रीटमेंट के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में भेजा जा रहा है। रैमकी कंपनी द्वारा इस कूड़े से खाद तैयार की जा रही है। 250 टन कूड़े को डिकंपोज करने के बाद करीब 40 टन खाद रोजाना तैयार हो रही है।

6000 टन खाद हो चुकी स्टॉक

शीशमबाड़ा प्लांट में अभी तक 6 हजार टन खाद तैयार की जा चुकी है। प्लांट में पांच माह में यह खाद तैयार की गई है, जो स्टॉक है। पहले कंपनी ने इसे लोकल लेवल पर सेल करने की योजना बनाई थी, लेकिन खाद बड़ी मात्रा में तैयार की जा रही है, इसलिए इसकी मार्केटिंग के लिए अब टाटा कैमिकल से करार किया गया है।

10 रुपए किलो खाद खरीदेगी कंपनी

टाटा कैमिकल कंपनी से खाद की खरीद को लेकर करार हो चुका है। हालांकि, अभी एमओयू साइन होना बाकी है। इधर कंपनी सूत्रों का कहना है कि टाटा कैमिकल द्वारा खाद 10 रुपए प्रति किलो के रेट से खरीदी जाएगी।

500 टन खाद की हुई लोकल बिक्री

कूड़े से बनाई गई खाद से रैमकी कंपनी डेढ़ लाख रुपए अभी तक कमा चुकी है। लोकल लेवल पर खाद 3 रुपए किलो बेची जा रही है। इस तरह अभी तक 500 टन खाद बेची गई है।

--------------

टाटा केमिकल कंपनी से खाद बेचने को लेकर टाईअप किया गया है, जिसका एमओयू साइन होना बाकी है, अभी तक कंपनी पब्लिक को खाद बेच रही थी, लेकिन इसकी मार्केटिंग टाटा कैमिकल करेगी।

मोहित द्विवेदी, इंचार्ज, शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट।

Posted By: Inextlive