लोहियानगर में कूड़े के विरोध में ग्रामीणों ने शुरु की निगरानी

हंगामे के चलते गुरुवार को भी नही डल सका कूड़ा

Meerut। गांवडी के तर्ज पर अब लोहियानगर में भी नगर निगम के कूड़े का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को भी ग्रामीणों ने प्लांट में विरोध कर कूड़ा डालने आई गाडि़यों को वापस भेज दिया। सुबह सवेरे हुए विरोध के बाद देर शाम तक लोहियानगर में सन्नाटा पसरा रहा और निगम की एक भी गाड़ी कूड़ा नही डाल सकी। वहीं ग्रामीणों ने रात को कूड़ा डलने की संभावना के चलते रात को भी पहरा शुरु कर दिया है।

सड़क से ही वापस लौटाई गाडि़यां

लोहियानगर में कूडे़ के विरोध में गुरुवार सुबह को ही गांव के युवक डंपिंग ग्रांउड के पास पहुंच गए और कूड़ा लेकर आ रही गाडि़यों को वापस भेजना शुरु कर दिया। कुछ देर विरोध के चलते निगम की गाडि़यां वापस चली गई। देर शाम तक ग्रामीणों की टोलियां डंपिंग ग्राउंड से लेकर सब्जी मंडी तक अलग अलग गुट बनाकर खड़ी रही।

दिन भर पसरा रहा सन्नाटा

वहीं विरोध के कारण दिनभर लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड में कूडे़ की एक भी गाड़ी ना पहुंचने से सन्नाटा पसरा रहा। निगम की जेसीबी चालक भी दिनभर गायब रहे।

देर रात तक हुई निगरानी

निगम की गाडि़यां देर शाम से डंपिंग ग्रांउड में कूड़ा डाल सकती हैं इस सूचना पर काजीपुर, लोहियानगर, घोपीपुर अली पुर आदि गांवों के ग्रामीणों ने देर रात तक डंपिंग ग्राउंड की निगरानी जारी रखी। शाम के समय युवक सब्जी मंडी के आसपास मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive