- कॉमनवेल्थ गेम्स में जरूर जीतूंगी मेडल

- गरिमा चौधरी से आईनेक्स्ट की एक्सक्लूसिव बातचीत

Meerut: कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार जूडोका गरिमा चौधरी बदली बदली सी नजर आएंगी। गरिमा कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी धाक जमाने को तैयार हैं। इन दिनों गरिमा कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने की तैयारियों में जुटी हैं। गरिमा चौधरी ने अपनी तैयारियों पर आईनेक्स्ट संग एक्सक्लूजिव बातचीत की।

- कॉमनवेल्थ खेल नजदीक हैं, क्या सोचा है?

मैं कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। ये बहुत बड़ा आयोजन हैं, इसमें मेडल जीतना मेरा सपना है। यही सपना लेकर बस मैदान में उतरना है।

- कॉमनवेल्थ गेम्स की किस तरह से तैयारियां कर रही हैं?

पटियाला में मैं रोज सुबह-शाम मेहनत कर रही हूं। इन खेलों के लिए मैं अलग तरह से प्रिपरेशन कर रही हूं। खासकर मैं अपने अटैक पर ज्यादा ध्यान दे रही हूं, जिससे विरोधियों पर काबू पाना आसान हो सके।

- तैयारियों के लिए विदेश में भी प्रैक्टिस सेशन होंगे?

हां प्रैक्टिस के लिए यूरोप जाना हो सकता है। वहां पर अलग मॉड्यूल पर खिलाडि़यों को प्रैक्टिस कराई जाएगी।

- लंदन ओलंपिक में भाग लेने के बाद चोट लग गई थी, कितना फ्रेश महसूस कर रही हैं?

हां, चोट एक खिलाड़ी की जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन इससे उबरना जरूरी है और आगे बढ़ना जरूरी है। चोट सही हुई, तो मैंने साउथ एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीता। इस मेडल को जीतने के बाद मुझमें काफी कांफीडेंस आया है।

- कॉमनवेल्थ के साथ एशियन गेम्स भी हैं, उस पर भी नजरें हैं?

हां, पहले मेरा मॉटिव कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतना है। उसके बाद मैं एशियन गेम्स में सैलेक्ट होने की तैयारियों में जुट जाउंगी।

Posted By: Inextlive