रांची:राजधानी की विभिन्न मंडियों में हरी सब्जियों की कीमतें अचानक तेज हो गई हैं. खीरा ने जहां हाफ सेंचुरी मारते हुए अपना भाव 50 के ऊपर कर लिया है वहीं धनिया पत्ता ने भी सेंचुरी मार डाली है. एक सप्ताह पहले 16 रुपए किलो बिक रहा प्याज भी 20 रुपए किलो हो गया है. वहीं, आलू भी 14 से 18 रुपए किलो पहुंच गया है. धनिया पत्ता 100 रुपए किलो बिकने लगी है, तो लहसून भी 90 से 100 रुपए तक पहुंच गया है. हरी सब्जियों की बाजार में किल्लत हो गई है. झिंगी कभी-कभार ही दिख रहा है. नेनुआ भी 10 से 20 रुपए बाजार में बिक रहा है. परवल, करैला, बैंगन, फूल गोभी 40 रुपए किलो है. वहीं कैप्सिकम 30 से 35 रुपए, देसी खीरा 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है.

थोक बाजार में बढ़ीं कीमतें

सब्जी बेचनेवालों का कहना है कि थोक विक्रेताओं की वजह से प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. राजधानी में प्रति दिन 30 ट्रक प्याज की खपत होती है. थोक मंडी में ही प्याज 16 रुपए बिक रहा है. नासिक मंडी से प्याज की खेप भी नियमित रांची तक पहुंच रही है, फिर भी कीमतें स्थिर नहीं हो रही हैं. वहीं आलू की कीमतें भी थोक विक्रेताओं की वजह से बढ़ रही हैं. टमाटर की खेप अब भी मांडर, तमाड़, पुरुलिया से आ रही है पर इसकी कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बेमौसम सब्जियां फूल गोभी, पत्ता गोभी, फ्रेंच बीन की कीमत 40 रुपए से अधिक है.

.....बॉक्स.....

मौसमी सब्जियां थाली से गायब

गरमी की मौसमी सब्जियां कद्दू, बैंगन, परवल इस बार महंगे बिक रहे हैं. कद्दू की कीमतें 25 से 30 पर काफी दिनों से स्थिर है. परवल लोकल और पटना की कीमत 40 रुपए है. वहीं हरी मिर्च 80 रुपए किलो बिक रही है. अदरक दो सौ रुपए किलो और लहसुन 25 से 35 रुपए पाव ग्राहकों को बेचा जा रहा है. कटहल जैसी मौसमी सब्जी भी 20 रुपए किलो तक बिक रही है. पालक साग 30 रुपए किलो बिक रही है. हरा आम 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है. बाजार में दो तरह के नेनुआ उपलब्ध हैं. एक देसी और दूसरा लंबे आकार का नेनुआ, जो पुरुलिया और आसनसोल से रांची आ रहा है.

......

मंडी में सब्जियों का रेट

नाम एक सप्ताह पहले कीमत वर्तमान कीमत

आलू (डोलमेशियन) 14 18-20

प्याज 16 20

फूल गोभी 30 40

टमाटर(लोकल) 35 40

बैंगन 30 40

लहसून 40-80 80-120

धनिया पत्ता 80 100

फ्रेंच बिन 40 45-50

नेनुआ 15 25-30

झिंगी 30 बाजार से लगभग गायब

देसी खीरा 40 50

कद्दू 20 25

परवल 30 40

नोट: कीमत प्रति किलो रुपए में है.

Posted By: Prabhat Gopal Jha